BPSC 64th Final Result 2021: बिहार लोक सेवा आयोग ने 64वीं का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। इसमें कुल 1454 छात्रों का का चयन किया गया है। बीपीएससी की इस भर्ती परीक्षा के लिए 4 लाख 71 हजार से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था।
बीपीएससी के नोटिस के अनुसार, राज्य सरकार के 24 विभागों की विभिन्न सेवाओं/संवर्गों के लिए कुल 1465 पदों के लिए 20-11-2018 तक 471581 आवेदन प्राप्त हुए थे। आयोग द्वारा दिसंबर 2018 में आयोजित की गई प्रारंभिक परीक्षा में करीब 3 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इस परीक्षा में 19 हजार से ज्यदा अभ्यर्थी पास हुए थे। वहीं बीपीएससी 64वीं संयुक्त मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा के लिए 18534 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था और 15 हजार 800 के करीब अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
BPSC 64th Final Result 2021 बीपीएससी मुख्य लिखित परीक्षा का रिजल्ट 16-07-2020 को घोषित किया गया था जिसमें 3799 अभ्यर्थी सफल हुए थे। इस प्रकार साक्षात्कार और दस्तावेज सत्यापन आदि के बाद कुल 1454 अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से सफल घोषित किया गया।
बीपीएससी 64वीं मुख्य परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट http://www.bpsc.bih.nic.in/ पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
बीपीएससी की टॉप-10 की सूची:
1- ओम प्रकाश गुप्ता
2- विद्यासागर
3- अनुरागा
4- आनंद विशाल
5- शशांक बरनवाल
6- अजीत कुमार
7- आलोक कुमार
8- निखिल कुमार
9- राघवेंद्र मणि त्रिपाठी
10- दीपक कुमार
देखें पूरा नोटिस –
अलग-अलग वर्ग के कट ऑफ में अधिक अंतर नहीं
आयोग से मिली जानकारी के अनुसार सामान्य वर्ग के लिए कट ऑफ मार्क्स 535, सामान्य महिला के लिए 513, एससी 490, एससी महिला 490, एसटी 514, एससी महिला 513, ईबीसी 516, इबीसी महिला 495, पिछड़ा वर्ग 535, पिछड़ा महिला 511 कटऑफ मार्क्स पर सफल हुए।
चार साल के बाद मुकाम पर भर्ती प्रक्रिया
यह भर्ती प्रक्रिया वर्ष 2017 में शुरू हुई थी, जो करीब चार साल बाद मुकाम पर पहुंचने वाली है। पिछले साल कोरोना के रूप में नई और खतरनाक महामारी सामने आने के बाद इसके साक्षात्कार में विलंब हुआ तो इस साल दूसरी लहर के खतरनाक रूप अख्तियार करने के कारण रिजल्ट जारी होने में विलंब हुआ।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here