मैट्रिक परीक्षा को लेकर बोर्ड ने जारी किया निर्देश : कॉपी पर रबड़-नाखून का किया इस्तेमाल तो रद्द हो जाएगा रिजल्ट

BSEB 10th Exam 2022: मैट्रिक परीक्षा में केन्द्र पर मोबाइल, ब्लू टूथ, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के प्रयोग पर पहले से ही पाबंदी है। वहीं, इस परीक्षा में अगर परीक्षार्थी व्हाइटनर,रबड़ या नाखून का प्रयोग कॉपी या ओएमआर शीट पर करते हैं तो उनका रिजल्ट रद्द कर दिया जाएगा। 17 फरवरी से आयोजित मैट्रिक परीक्षा को लेकर बोर्ड ने सभी केन्द्राधीक्षकों को इस संबंध में निर्देश देते हुए सख्ती से पालन कराने का आदेश दिया है।

केंद्र पर मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के प्रयोग पर पहले से पाबंदी

इसके साथ ही परीक्षा केन्द्र पर प्रतिनियुक्त कर्मी या वीक्षक भी मोबाइल नहीं रख सकेंगे। बोर्ड ने निर्देश दिया है कि अगर किसी परीक्षार्थी का एडमिट कार्ड गुम हो गया या घर पर छूट गया है तो भी उसे परीक्षा में शामिल होने से वंचित नहीं किया जाएगा। ऐसी स्थिति में उपस्थिति पत्रक में स्कैन्ड फोटो से उसे पहचान कर रॉलशीट से सत्यापति कर परीक्षा में शामिल कराया जाएगा और इसकी सूचना बोर्ड को दी जाएगी।

कॉपी के मध्य भाग में परीक्षार्थी या वीक्षक ने कुछ भी भरा तो मिलेगा जीरो : 

बोर्ड ने कॉपी और ओएमआर शीट भरने को लेकर सभी केन्द्राधीक्षकों को निर्देश दिया है। कॉपी के दाहिने भाग में एक से आठ तक का विवरण पहले से भरा रहेगा जिसमें कोई छेड़छाड़ नहीं करना है। बोर्ड ने निर्देश दिया है कि कॉपी के मध्य भाग में परीक्षार्थी, वीक्षक या अन्य की ओर से कुछ भी नहीं भरा जाना है। अगर इसमें कुछ भी भरा जाता है तो संबंधित विषय में जीरो अंक परीक्षार्थियों को मिलेगा।

नहीं मिलेगा किसी विषय में अतिरिक्त पेज :

 परीक्षार्थियों को गणित और एच्छिक विषय में 24 पृष्ठ वाली कॉपी तो अन्य सभी विषय में 20 पृष्ठ वाली कॉपी और ओएमआर शीट मिलेगा। अतिरिक्त पेज किसी भी विषय में नहीं दिया जाएगा।

E Kalyan 12th Scholarship Rejected List: इंटर पास स्कॉलरशिप 2022 का रिजेक्ट लिस्ट हुआ जारी, यहाँ से करें डाउनलोड

त्तर समाप्त होने पर अंतिम में नीचे खीचेंगे क्षैतिज रेखा : 

सभी परीक्षार्थियों को निर्देश दिया गया है कि सभी प्रश्नों के उत्तर समाप्त होने पर अंतिम में नीचे एक क्षैतिज रेखा खींच दें। कॉपी में अन्य किसी भी किसी स्थान पर रॉल नंबर, नाम या रॉल कोड आदि लिखने पर कॉपी रद्द कर दी जाएगी और उसकी जांच नहीं की जाएगी। डीईओ अब्दुस सलाम अंसारी ने कहा कि 76 केन्द्रों पर सीटिंग प्लान को लेकर निर्देश दिया गया है। एक ही विषय की परीक्षा दोनों पाली में होनी है और दोनों पाली में अलग-अलग जगह के परीक्षार्थी होंगे। एक ही साथ केन्द्राधीक्षक दोनों पाली के लिए अलग-अलग रॉल नंबर साटेंगे।

परीक्षार्थियों की हो रही ऑनलाइन काउंसिलिंग

मुजफ्फरपुर। मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र एवं छात्राओं के मार्गदर्शन के लिए टीचर्स ऑफ बिहार की ओर से ऑनलाइन काउंसिलिंग क्लास चलाई जा रही है। टीचर्स ऑफ बिहार के बैनर तले अलग-अलग जिले के शिक्षक हर दिन कक्षा ले रहे हैं। जिले के शिक्षक केशव कुमार, संतोष कुमार ने बताया कि 14 फरवरी को गणित, उर्दू , 15 को विज्ञान व 16 फरवरी को सामाजिक विज्ञान की काउंसिलिंग होगी।

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here