BRABU: बिहार विश्वविद्यालय के पीजी विभागों और सभी अंगीभूत और संबद्ध डिग्री कालेजों में कक्षाओं में विद्यार्थियों की 75% उपस्थिति के प्रविधान को सख्ती से लागू कराया जाएगा इसको लेकर विश्वविद्यालय ने तैयारी शरू कर दी है ।
विश्वविद्यालय प्रशासन की नींद खुली है
नीतीश्वर कालेज के सहायक प्राध्यापक डॉ. ललन कुमार की ओर से कक्षाओं में विद्यार्थियों की कमी को लेकर उठाई गई आवाज भले दबा दी गई हो, लेकिन उनका सवाल जिंदा है इंटरनेट मीडिया पर लगातार उठ रहे प्रश्न के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन की नींद खुली है।
कॉलेजों में अभिभावकों को बुलाकर उनसे वार्ता की जाएगी
विश्वविद्यालय स्तर पर कक्षाओं में विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़े इसके लिए अभियान, संगोष्ठी सेमिनार और अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों को जागरूक किया जाएगा। कॉलेजों में अभिभावकों को बुलाकर उनसे वार्ता की जाएगी विद्यार्थियों का विश्वास जीतने के लिए प्राध्यापकों को भी तैयारी करने को कहा गया है
अधिकारियों की टीम का गठन किया
जाएगा विश्वविद्यालय की ओर से अधिकारियों की टीम का गठन किया जाएगा ये विभिन्न कालेजों का औचक निरीक्षण करेंगे। इस दौरान अधिकारी यह देखेंगे कि कक्षाओं का संचालन हो रहा है या नहीं कक्षाओं में विद्यार्थियों की उपस्थिति पंजी की भी जांच की जाएगी ।
इस दौरान उपस्थिति कम दिखने या कक्षाओं का संचालन नहीं होने की बात सामने आने पर विश्वविद्यालय को रिपोर्ट किया कालेजों में 75 प्रतिशत उपस्थिति के प्रविधान को सख्ती से लागू किया जाएगा। इसके लिए विश्वविद्यालय स्तर पर योजना बनाई जा रही है टीम का गठन कर कालेजों का औचक निरीक्षण किया जाएगा ।
बिहार यूनिवर्सिटी के कुलसचिव डॉ. आरके ठाकुर ने कहा
बिहार विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. आरके ठाकुर ने कहा 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति वाले विद्यार्थियों को परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा।
परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करे
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here