बिहार यूनिवर्सिटी के डिस्टेंस एजुकेशन के नये निदेशक प्रो. ओपी राय ने शुक्रवार को दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के कार्यालय जाकर पदभार ग्रहण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि एमफिल के 1600 छात्रों की लंबित परीक्षा जल्द कराई जाएगी।
छात्र तकनीकी शिक्षा हासिल करेंगे उनके लिए प्लेसमेंट सेल बनाया जाएगा
इसके अलावा दूरस्थ शिक्षा निदेशालय को शैक्षिक, सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र बनाया जाएगा। छात्रों के शैक्षिक विकास के लिए कार्यशाला और संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। यहां से जो छात्र तकनीकी शिक्षा हासिल करेंगे उनके लिए प्लेसमेंट सेल बनाया जाएगा।
साइंस में 2020 के बाद रेगुलेशन नहीं मिलने से नामांकन स्थगित
बीएड सत्र 2016-18 की प्रथम वर्ष की परीक्षा का कॉपी मूल्यांकन कराकर रिजल्ट प्रकाशित कराने की दिशा में जल्द पहल की जाएगी। बीबीए, बीसीए एवं लाइब्रेरी साइंस में 2020 के बाद रेगुलेशन नहीं मिलने से नामांकन स्थगित है। जल्द नया रेगुलेशन लागू करवा कर नामांकन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
नए निदेशक के आने से पाठ्यक्रम व रेगुलेशन की कमियां जल्द दूर
वहीं, प्रशासनिक पदाधिकारी सह कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. ललन कुमार ने कहा कि नए निदेशक के आने से पाठ्यक्रम व रेगुलेशन की कमियां जल्द दूर होंगी। योगदान देने पर प्रो. राय को डॉ. टीके डे, डॉ. गजेंद्र कुमार, ओएसडी डॉ. पंकज कुमार, डॉ. शैलेंद्र कुमार, डॉ. सुनील मिश्रा, डॉ. राजीव कुमार, कनक कुमार, संजीव कुमार, गुरु कश्यप, डॉ. ललित किशोर, डॉ. बिरजू कुमार सिंह, डॉ. राघव कुमार, डॉ. अफरोज, डॉ. कुमार बलवंत, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. गुंजन, डॉ. नवीन कुमार, डॉ. मयंक, डॉ. नीरज, डॉ. इम्तियाज, डॉ. विपिन कुमार ने बधाई दी।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here