BRABU Exam 2022 Big Update : बिहार यूनिवर्सिटी परीक्षा विभाग ने अगले दो माह में 19 परीक्षाएं लेने का प्लान बनाया है। इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है।
दिवाली -छठ के अवकाश के दौरान भी शेड्यूल तैयार किया जा रहा
दिवाली -छठ के अवकाश के दौरान भी शेड्यूल तैयार किया जा रहा है। छठ की छुट्टी के बाद यूनिवर्सिटी परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी करेगा।
यह परीक्षाएं ली जाएंगी
परीक्षा विभाग के मुताबिक, स्नातक पार्ट थर्ड 2019- 22, पीजी फोर्थ सेमेस्टर 2019-21, एलएलबी के विभिन्न पार्ट, बीबीए, बीसीए, एमबीए, एमसीए के विभिन्न सेमेस्टर की परीक्षाएं ली जाएंगी।
वोकेशनल कोर्स का परीक्षा फॉर्म 3 से 15 नवंबर तक भरे जाएंगे
वैसे तो अब तक निर्देश जारी नहीं हुआ है, लेकिन जानकारी के अनुसार, बीबीए, बीसीए, एमबीए, एमसीए वोकेशनल कोर्स का परीक्षा फॉर्म 3 से 15 नवंबर तक भरे जाएंगे। नवंबर के अंत या दिसंबर के शुरुआती सप्ताह से परीक्षा शुरू हो सकती है।
जल्द ही ये परीक्षाएं होंगी
- स्नातक पार्ट थर्ड 2022
- पीजी फोर्थ सेमेस्टर 2021
- बीसीए सेकेंड, थर्ड, फिफ्थ सेमेस्टर
- बीबीए सेकेंड, थर्ड, फिफ्थ सेमेस्टर एमबीए सेकेंड, थर्ड सेमेस्टर
- एमसीए सकेंडे, फोर्थ, सिक्स सेमेस्टर
- एलएलबी पार्ट टू. श्री 2022
- • प्री लॉ पार्ट टू, थ्री, फोर, फाइव 2022
सत्र समय पर लाने को स्नातक पार्ट थर्ड-2022 की भी परीक्षा होगी
स्नातक पार्ट वन 2021-22 की परीक्षा इस साल होनी थी, जिसे ली जा रही है। स्नातक पार्ट थर्ड 2019-22 की परीक्षा भी शेड्यूल के तहत इस साल होनी है। कोरोना के कारण यह सत्र दो साल पीछे था।
पीजी कोर्स का सेशन नहीं सुधरा, एक साल विलंब से चल रहा
साल के अंत तक परीक्षा हो जाने पर काफी हद यह समय पर आ जाएगा। हालांकि, पीजी का सत्र अब भी एक साल पीछे है। 2019 21 सत्र के पीजी फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 2021 में होनी चाहिए थी. लेकिन, एक साल लेट यह परीक्षा भी दिसंबर तक लेने का निर्णय लिया गया है।
परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करे
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Follow On Google News – Click on Star 🌟
Join WhatsApp – Click Here