बीआरएबीयू में पीजी में दाखिले के लिए तीसरी मेधा सूची 7 अगस्त के बाद निकलेगी। दो बार की मेधा सूची पर 5149 छात्र छात्राओं ने दाखिला ले लिया है। ऐसे में अब 1200 सीटों के लिए लिस्ट निकलेगी। इससे पहले 5 तक छात्रों को नाम आदि में सुधार के लिए पोर्टल खोला जाएगा।
अध्यक्ष डॉ अभय कुमार सिंह ने कहा कि अधिकतर विषयों में कुछ ही सीटें खाली
विवि के छात्र कल्याण अध्यक्ष डॉ अभय कुमार सिंह ने कहा कि अधिकतर विषयों में कुछ ही सीटें खाली हैं। छात्र नॉन प्रैक्टिकल विषय में सीटें खाली रहने पर विषय बदल कर नामांकन ले सकते हैं। आवेदन में गड़बड़ी पर सुधारा जा सकता है। इसके बाद सुधार का मौका नहीं दिया जाएगा। बताया कि पांच अगस्त तक आवेदन में एडिट करने के बाद विवि की ओर से इसके अगले दो दिनों में विषयवार प्राप्त आवेदन और रिक्त सीटों की संख्या के आधार पर नौ अगस्त को तीसरी सूची जारी की जाएगी।
बिहार यूनिवर्सिटी के अतिथि शिक्षकों के रिन्यूअल की अधिसूचना जारी, अब 11 महीने तक क्लास ले सकेंगे
अब तक 5149 छात्र-छात्राओं ने दाखिला ले लिया
प्रमुख विषयों में इक्का-दुक्का ही सीटें रह गयी हैं. विवि की ओर से कहा गया है कि जिनका अबतक मेधा सूची में नाम नहीं आ सका है. वे पोर्टल पर विषय का विकल्प बदल सकते हैं. पांच अगस्त तक एडिट करने विकल्प है.
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here