बीआरए बिहार विश्वविद्यालय प्रशासन ने शैक्षणिक सत्र 2019-22 के पार्ट वन परीक्षा 2020 की तिथि घोषित करते । हुए कार्यक्रम जारी कर दिया है. एक अक्तूबर से ऑनर्स पेपर के साथ परीक्षा की शुरुआत होगी. 26 अक्टूबर तक ऑनर्स के दोनों पत्रों की परीक्षा होगी.
27 अक्तूबर से सब्सीडियरी एवं सामान्य कोर्स की परीक्षा
इसके बाद 27 अक्टूबर से सब्सडियरी विषय व सामान्य कोर्स की परीक्षा शुरू होकर 12 नवंबर को खत्म होगी. पहली बार ऑनर्स पत्रों की परीक्षा तीनों पालियों में होगी, इसके लिए मुजफ्फरपुर सहित यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आने वाले वैशाली, बेतिया, मोतिहारी व सीतामढ़ी जिला में कुल 40 परीक्षा केंद्र बनाये गये.
ऑनर्स पत्रों की परीक्षा इस बार दो घंटे की ही, रोज तीन पालियों में कार्यक्रम घोषित
परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार ने बताया कि ऑनर्स पत्रों के लिए होने वाली पहली पाली की परीक्षा सुबह से से ग्यारह बजे तक होगी, एक घंटे का अंतराल देने के बाद दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 12 से दो बजे तक एवं तीसरी पाली की परीक्षा शाम पांच बजे तक होगी परीक्षा विषयों को कुल 12 ग्रुपों में बांटा गया वहीं, सब्सडियरी एवं सामान्य कोर्स की परीक्षा दो ही पालियों में होगी. इसके लिए प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10:00 दोपहर 12:00 बजे एवं द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 2:00 से शाम 4:00 बजे तक होगी.
ऑनर्स विषयों को 12 ग्रुप में बांट ली जाएगी परीक्षा 27 अक्तूबर से सब्सीडियरी एवं सामान्य कोर्स की परीक्षा
ग्रुप ए इतिहास, ग्रुप बी कॉमर्स, उर्दूव दर्शनशास्त्र, ग्रुप सी हिंदी व जूलॉजी. ग्रुप डी केमेस्ट्री व भूगोल ग्रुप ई संस्कृत, म्यूजिक व अर्थशास्त्र. ग्रुप एफ समाजशास्त्र व एआइएच एंड सी. ग्रुप जी इलेक्ट्रॉनिक्स व गणित. ग्रुप एच परसियन, भौतिकी, भोजपुरी, बंगाली व एलएसडब्ल्यू. गुप आई अंग्रेजी मैथिली, बॉटनी व सैद्धांतिक अर्थशास्त्र. गृह विज्ञान, व बॉटनी ग्रुप जे गृह विज्ञान व पीके एंड जे ग्रुप के मनोविज्ञान एवं ग्रुप एल में राजनीति विज्ञान विषय को शामिल किया गया है.
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here