बिहार यूनिवर्सिटी की ओर से पीजी सत्र 2020 22 में एडमिशन के लिए 3rd मेधा सूची (3rd Merit List) जारी कर दी गई। second Merit List के बाद रिक्त बच गए सीटों के लिए यह सूची जारी की गई है।
DSW प्रो. अभय कुमार सिंह ने बताया कि छात्र-छात्राओं को Email और mobile पर सूचना भेज दी गई है। साथ ही समेकित Merit List वेबसाइट पर जारी कर दी गई है।
एक सप्ताह के भीतर एडमिशन लेना होगा :
एक सप्ताह के भीतर संबंधित कालेज और विभागों में अभ्यर्थियों को एडमिशन लेना होगा ।
पिछले वर्ष 20% सीटें बढ़ाई गई थी:
बता दें कि विवि की ओर से 5350 सीटें निर्धारित थीं पिछले वर्ष 20% सीटें बढ़ाई गई थी। कुल 6300 सीटों में से पहली सूची के आधार पर करीब 4000 छात्रों ने नामांकन लिया था।
PG (2020-23) 3nd Merit: Download
PG (2020-23) Third Merit : Click Here
बिहार यूनिवर्सिटी से डिग्री और सर्टिफिकेट के लिए अब कॉलेज में जमा होंगे चालान