बिहार यूनिवर्सिटी मुज़फरपुर में सीनेट की बैठक में कुलपति प्रो. हनुमान प्रसाद पाण्डेय ने कहा कि कॉलेजों में ही दीक्षांत समारोह Convocation at University
का आयोजन कर छात्रों को मार्क्सशीट के साथ प्रमाण पत्र सौंप दिये जायें, ऐसी योजना बनाई जा रही है।
राजभवन से इसपर मंजूरी लेने के बाद
इसे लागू किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि परीक्षा विभाग को डिजिटल किया जा रहा है। इससे पेडिंग रिजल्ट की समस्या दूर होगी। वहीं विवि की ओर से यह प्रयास
किया जा रहा है कि परीक्षा का परिणाम
। परीक्षा खत्म होने के एक सप्ताह के
अंदर जारी हो सके।
वीसी ने कहा कि विवि में छात्रों की समस्याओं का निराकरण उनकी पहली प्राथमिकता है। छात्रों की मानक उपस्थिति के लिए उनके
अभिभावकों से संवाद शुरू किया जाएगा। बताया कि एमआईएल की परीक्षा ओएमआर शीट पर ऑब्जेक्टिव ली जाएगी।
लाइब्रेरी को पूरी तरह डिजिटल किया जाएगा। नैक मूल्यांकन पर जोर दिया गया है। रूसा से अधिक अनुदान लेकर विकास की बात हुई है।
Convocation at University
Rn college Telegram group – Click here
Rn college Facebook group – Click here
college & Bihar University info – Click here