बिहार यूनिवर्सिटी : बिना पार्ट वन पास किए करा दी पार्ट थर्ड की परीक्षा, अब रुका रिजल्ट, यहाँ जाने क्या है मामला

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में स्नातक पार्ट-वन पास किए बिना दर्जनों छात्रों ने स्नातक पार्ट-थ्री की परीक्षा दे दी है। रिजल्ट की बारी आई तो विवि ने इसे रोक दिया। अब छात्र विवि प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं।

कॉलेजों की लापरवाही के कारण ये हाल हुआ है। अब छात्रों को एक साल बर्बाद होने का खतरा मंडरा रहा है।

छात्रों का कहना है कि उनलोगों को कॉलेज में परीक्षा फॉर्म भराया गया। इसके बाद स्नातक पार्ट-थ्री की परीक्षा पिछले साल दी। लेकिन रिजल्ट उनका नहीं निकला।

विवि में पता करने पर जानकारी मिली की स्नातक पार्ट-वन की परीक्षा पास किये बिना फाइनल ईयर की परीक्षा नहीं दे सकते है।

यूजीसी परीक्षाओं को लेकर अभी फैसला करना संभव नहीं कॉलेजों में स्नातक के छात्रों को प्रमोट करने की कोई योजना नहीं

कोरोना महामारी के कारण एक बार फिर देश के कई राज्यों में लॉकडाउन लगा हुआ है तो कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में सबकुछ पहले से ठप है। आम दिनों में यह वक्त परीक्षाओं के लिए निर्धारित होता है लेकिन इस बार परीक्षाओं के वक्त पर छुट्टी है। बिहार में तो आधिकारिक तौर पर समर वैकेशन को ही एक माह पहले यानी मई में शिफ्ट कर दिया गया है। ऐसे में आम छात्रों के बीच परीक्षाओं को लेकर कंफ्यूजन है कि वे कब होंगी, कैसे होंगी या नहीं होंगी।

सोशल मीडिया और दूसरे प्लेटफॉर्म पर अफवाहों का दौर भी शुरू हो गया, जिसमें कोई परीक्षा का शेड्यूल बता रहा है तो कोई परीक्षा को रद्द करने का दुहरा रहा है। एक भी है कि स्नातक के अंतिम वर्ष को छोड़कर अन्य दोनों वर्षों के छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाएगा और स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा जुलाई या अगस्त में होगी, पर यूजीसी
ने अफवाहों को गलत बताया।

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here