BRABU Forgot To Teach English: बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी छात्रों को अंग्रेजी सिखाना और उन्हें हुनरमंद बनाना भूल गया। बिहार यूनिवर्सिटी ने स्नातक स्तर के छात्रों में कम्युनिकेशन सुधारने, उन्हें स्किल्ड बनाने के लिए पिछले वर्ष योजना तैयार की थी।
IGNOU : इग्नू ने UG और PG कोर्सेज के लिए एडमिशन की लास्ट डेट फिर बढ़ाई, यहाँ से करें आवेदन
छात्रों को कुछ राशि भी देनी थी
BRABU Forgot To Teach : यूनिवर्सिटी ने अगर इस योजना पर काम किया होता तो छात्रों के लिए यह बहुत फायदेमंद होती
इस योजना के तहत एक निजी एजेंसी को बुलाकर छात्रों को अंग्रेजी बोलना सिखाया जाना था। इसके लिए छात्रों को कुछ राशि भी देनी थी। योजना के तहत एजेंसी आयी भी, उसने अपना ब्रॉशर यूनिवर्सिटी को दिया, लेकिन उसके बाद एजेंसी नहीं आयी और विवि ने भी उसे दोबारा नहीं बुलाया।
सीनेट में भी पास हुई थी योजना :
छात्रों को अंग्रेजी सिखाने के लिए बनी योजना सीनेट से पास हुई थी, लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इस पर ध्यान नहीं दिया। शिक्षकों ने बताया कि यूनिवर्सिटी ने अगर इस योजना पर काम किया होता तो छात्रों के लिए यह बहुत फायदेमंद होती। बिहार विवि में पढ़ने वाले छात्र ग्रामीण परिवेश से आते हैं। उनमें कम्युनिकेशन स्किल भी कमजोर होती है। इसलिए इस योजना से छात्र को नौकरी में भी फायद होता।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here