बिहार यूनिवर्सिटी मे परीक्षा के नये रेगुलेशन से रिजल्ट निकला पुराने पर

70 की थ्योरी व 30 अंकों के आंतरिक मूल्यांकन पर ली गई थी परीक्षा बिहार यूनिवर्सिटी

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के PG सत्र 2013-15 के छात्रों का रिजल्ट पुराने रेगुलेशन के आधार पर तैयार किया गया है। इन छात्रों का रिजल्ट विवि ने 80 नंबर के थ्योरी व 20 नंबर के आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर जारी किया जाएगा। हालांकि, इनकी परीक्षा 70 अंक की थ्योरी व 30 अंकों के आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर ली गई थी। बिहार यूनिवर्सिटी

परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि सत्र 2013-15 के फाइनल सेमेस्टर की विशेष परीक्षा का

रिजल्ट है। इस सत्र की सभी परीक्षाएं पुराने रेगुलेशन के अनुसार हुई थीं। सत्र 2014-16 से नये रेगुलेशन

से परीक्षा शुरू हुई। सत्र 2013-15 के जो छात्र फेल हो गये थे, उनको पास होने का एक मौका दिया गया

उन छात्रों की विशेष परीक्षा वर्ष 2019 में ली गई। यह परीक्षा नये रेगुलेशन के अनुसार ले ली गई थी।

इसके बाद परीक्षा बोर्ड में मामला रखा गया था।

इसमें कहा गया कि इस सत्र के अन्य सेमेस्टरों की परीक्षा पुराने रेगुलेशन के अनुसार हुई है। ऐसे में इसकी

विशेष परीक्षा का रिजल्ट भी पुराने रेगुलेशन के अनुसार जारी करने का फैसला हुआ। तकनीकी रूप से

यही ठीक भी है। इसमें 72 छात्र बताये जा रहे हैं।

72 छात्रों का जारी का रिजल्ट तैयार क्लिक करें

Bihar university click here