बिहार यूनिवर्सिटी की डिग्री बन रही फर्जी, दूसरे राज्यों में यह संदेह के दायरे में, यहाँ पढें पूरी ख़बर

BRABU: बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी में डिग्री फर्जीवाड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश के अलग-अलग राज्यों में यहां की फर्जी डिग्री बनाने का रैकेट चल रहा है। नया मामला विवि की लॉ की डिग्री का है। लॉ की फर्जी डिग्री पर छत्तीसगढ़ में प्रैक्टिस करने का मामला सामने आया है। दूसरे राज्यों में प्रैक्टिस कर रहे इन छात्रों की डिग्री संदेह के दायरे में है। छत्तीसगढ़ बार काउंसिल से विवि को इस संबंध में पत्र आया है। छात्रों के डिग्री सत्यापन के लिए विवि प्रशासन से जानकारी मांगी गई है। आधा दर्जन छात्रों के नाम इस फर्जीवाड़े में है।

पंजाब पुलिस कई बार जांच को लेकर यूनिवर्सिटी आ चुकी

बिहार विवि में अब तक आयुर्वेद और सामान्य डिग्री में फर्जीवाड़ा पकड़ा जा चुका है। पंजाब और दिल्ली से फर्जीवाड़े के मामले आ चुके हैं। पंजाब पुलिस कई बार जांच को लेकर यूनिवर्सिटी आ चुकी है। इससे पहले विवि की फर्जी डिग्री पर प्रैक्टिस कर रहे दिल्ली के दो चिकित्सकों को पकड़ा जा चुका है। दिल्ली के अशोकनगर थाने में दोनों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई। दोनों चिकित्सक बैचलर ऑफ आयुर्वेद मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएएमएस) की फर्जी डिग्री पर प्रैक्टिस कर रहे थे।

10 लोगों के पास से बीएएमएस की फर्जी डिग्री पकड़ी गई थी

मामला संज्ञान में आने के बाद दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए विवि को सत्यापन के लिए भेजा गया। पिछले वर्ष नवंबर में पंजाब के गुरदासपुर में विवि की बीसीए की फर्जी डिग्री पकड़ी गई थी। वहीं अगस्त में छत्तीसगढ़ के रायपुर में बीआरएबीयू के नाम पर जारी फर्जी डिग्री के आधार पर विभिन्न अस्पतालों में नौकरी और कोशिश में लगे 10 लोगों के पास से बीएएमएस की फर्जी डिग्री पकड़ी गई थी। उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई थी।

छात्रों के सत्र से संबंधित मांगा विवरण

रायपुर बार काउसिंल से डिग्री सत्यापन के लिए विवि को छात्रों की जो सूची भेजी गई, उसमें उनके सत्र से संबंधित जानकारी नहीं है। ऐसे में विवि प्रशासन ने छात्रों का पूरा विवरण मांगा है और छतीसगढ़ बार काउसंलि को दुबारा पत्र लिखा है। विवि विधि अधिकारी मयंक कपिला ने बताया कि हमने बार काउसिंल से आए पत्र के आलोक में छात्रों के विवरण को लेकर पत्र भेजा है, मगर अब तक उस पर कोई जवाब नहीं आया है। वहां से जवाब आने के बाद ही आगे इस पर कार्रवाई होगी।

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here