University मे छात्र-छात्राओं की समस्याओं के लिए कालेजों में बनेगी समिति, NWC Team-

Bihar university छात्र-छात्राओं के किसी भी तरह की समस्या के समाधान के लिए बीआरए बिहार विवि के सभी 74 NWC team

कॉलेजों में आंतरिक शिकायत समिति का गठन किया गया है। जहाँ हर कॉलेज की इस समिति में छह-छह सदस्य होंगे। जिला प्रशासन की गोपनीय शाखा की ओर से आये पत्र के आधार पर इसका गठन किया गया है।

समिति के अध्यक्षों को शनिवार NWC team

को राष्ट्रीय महिला आयोग, नई दिल्ली की सदस्य प्रशिक्षण देनी है।

बिहार विवि के डीएसडब्ल्यू डॉ. अभय कुमार ने बताया कि इस समिति में एक अध्यक्ष व कॉलेज के चार शिक्षक बनाये जायेंगे। एक एनजीओ के सदस्य को भी इसमें शामिल किया गया है।

गठन के बाद इनके अध्यक्षों को प्रशिक्षण भी दिया

जाएगा।

(छात्र-छात्राओं की शिकायत के लिए बनी आंतरिक शिकायत समिति)

यूनिवर्सिटी मे शनिवार को सीनेट हॉल में होने वाले इस प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए सभी समिति अध्यक्षों को बुलाया गया

है।आयोग की सदस्य इनको ट्रेनिंग देंगी। उन्हें यह बताया जाएगा कि कॉलेजों में छात्र-छात्राओं की शिकायत और समस्याओं

का समाधान कैसे किया जाए इसपे ध्यान दे ।

इसके अलावा यह समिति किस तरह अपना काम करेगी। इसकी भी जानकारी

दी जाएगी।

Rn college Telegram group – Click here

Rn college Facebook group – Click here

Bihar University न्यूज़ – Click here