33 फीसदी के साथ आज से खुलेंगे यूनिवर्सिटी और कॉलेज ,यहाँ जाने कौन से काम होंगे

कोरोना के कारण कई दिनों से बंद बीआरए बिहार विश्वविद्यालय व कॉलेज सोमवार से खुल जाएंगे। हालांकि छात्रों के लिए कॉलेज व विवि बंद रहेगा छात्रों के कक्षाओं का संचालन ऑनलाइन चलता रहेगा। 33 फीसदी शिक्षक व कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ विवि व कॉलेज खोलना है। कार्यालय से जुड़े कार्यों का निष्पादन किया जाएगा। बाहरी लोगों के प्रवेश पर फिलहाल रोक रहेगी। (Universities and colleges will open from today )

कॉलेज के प्राचार्य व पीजी विभागाध्यक्ष जरूरत के अनुसार कर्मियों को बुलाएंगे। विवि की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। विवि व कॉलेज खुलने पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना है। सभी को मास्क लगाकर ही कॉलेज आना है। कॉलेज में सैनेटाइजर की व्यवस्था रहेगी।

जो बिहार यूनिवर्सिटी में अटकी वह दूसरे यूनिवर्सिटी में पूरी हो गयी.

बिहार विवि के परीक्षा विभाग ने जिन परीक्षाओं कोरोना और लॉकडाउन की दलील देते हुए अटकायी हुई वह परीक्षायें पड़ोस केमिथिला विवि में पिछले वर्ष ही हो गयीं. पार्ट वन सत्र 2019-22 की परीक्षा मिथिला विवि में बीते वर्ष दिसंबर में हो गयी. थोड़ी दूर निकल जायें तो तिलकामांझी भागलपुर विवि में सत्र 2020-23 की परीक्षा की तैयारी चल रही है.

सत्र 2019-22 के पार्ट वन के छात्रों को यहां सकेंड पार्ट में प्रमोट किया गया था. परीक्षा नहीं होने पर छात्र सोशलमीडिया पर बिहार विवि के सिस्टम को लगातार कोसते रहते हैं.

Universities and colleges will open from today

स्नातक में 45 तो पीजी में 13 हजारआवेदन आये.

बिहार विवि में स्नातक पार्ट वन में 45 हजार 943 आवेदन आये हैं तो पीजी में 13722 आवेदन आये हैं. पीजी में 30 अप्रैल तक आवेदन लिये जायेंगे. पीजी में इस बार 5350 सीटों पर और स्नातक में 1 लाख 35 हजार सीटोंपर छात्रों का दाखिला होगा.

Rn college Telegram group – Click here

Rn college Facebook group – Click here

Bihar University info – Click here