Bihar STET 2019 Result : बिहार एसटीईटी पेपर-1 के तीन विषयों का रिजल्ट जारी

◆ श्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री, शिक्षा विभाग आज STET, 2019 के तीन विषयों यथा – उर्दू, संस्कृत एवं विज्ञान का परीक्षाफल जारी करते हुए।

◆ इस अवसर पर श्री संजय कुमार, अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग एवं श्री आनन्द किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति भी हैं उपस्थित।

20210621 210359

◆ साथ ही शिक्षा मंत्री द्वारा पेपर-I एवं पेपर-II के सभी 15 विषयों में विषयवार रिक्ति के अनुसार मेधाक्रम (Position in Merit list) भी जारी किया गया।

◆ संबंधित परीक्षार्थी अपना परीक्षाफल तथा संबंधित विषय में अपना मेधाक्रम वेबसाइट पर देख सकते हैं।


Bihar STET 2019 Result : माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2019 के पेपर-एक के अंतर्गत तीन विषयों उर्दू, संस्कृत और विज्ञान विषयों का परीक्षाफल सोमवार को जारी कर दिया गया है। परीक्षाफल शिक्षा विभाग के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने जारी किया।

ज्ञात हो कि पटना उच्च न्यायालय के आदेश के कारण 106 परीक्षार्थियों के पुनर्परीक्षा लिया गया था। यह परीक्षा दो अप्रैल को ऑनलाइन लिया गया था। चुकी इन तीनों विषयों की परीक्षाफल को बिहार बोर्ड ने रोक दिया था।

इसमें कुल 23 हजार 671 परीक्षार्थी शामिल थे। अब 106 अभ्यर्थी को मिलाकर कुल 23 हजार 671 अभ्यर्थियों के रिजल्ट की घोषणा सोमवार को किया गया। इन तीन विषयों को मिलाकर 7108 सीटें हैं। रिजल्ट जारी करते समय शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार, बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर मौजूद थे।

ज्ञात हो कि बोर्ड द्वारा 12 मार्च को एसटीईटी 2019 का रिजल्ट जारी किया गया था। इसमें पेपर-एक और पेपर-2 मिलाकर 12 पेपर की परीक्षाफल जारी हुआ था। इसमें पेपर-एक में कुल एक लाख नौ हजार 667 और पेपर-दो में कुल 45 हजार 284 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। दोनों पेपर मिलाकर 24 हजार 500 परीक्षार्थीको सफलता मिली थी।

बिहार एसटीईटी में भाग लेने वाले अभ्यर्थी बिहार एसटीईटी की वेबसाइट www.bsebstet2019.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here