बिहार विवि के एक हजार छात्रों की स्कॉलरशिप सेवा वर्ष से बंद है। विवि की लापरवाही से नेशनल
स्कॉलरशिप की पोर्टल पर, बीआरए बिहार विवि मुजफ्फरपुर की जगह बीआरए बिहार विवि मुंगेर हो गया
है। इसे सुधारने के लिए सवा साल से विवि ने कोई प्रयास नहीं किया है। नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर
विवि को अपनी आइडी अपडेट करनी होती है। आइडी अपडेट नहीं रहने से छात्र स्कॉलरशिप के लिए
आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। मनेशनल स्कॉलरशिप से एससी-एसटी और अल्पसंख्यक छात्रों उनकी फीस
जितनी राशि वापस मिल जाती है.
नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर विवि का नाम अपडेट कराने के लिए एनआइसी पटना ने पांच दिन पहले
विवि को अंतिम रिमाइंडर भेजा है,विवि को चेतावनी दी है कि अगर जल्दी से उसने नाम अपडेट नहीं
कराया तो छात्रों को स्कॉलरशिप की सुविधा नहीं दी जायेगी. रजिस्ट्रार प्रो राम कृष्ण ठाकुर ने बताया कि
विवि के नाम अपडेट का मामला कहां अटका है इसे पता कर जल्द इसके बारे में कार्रवाई की जायेगी.
छात्रों को किसी भी तरह से परेशान नहीं होने दिया जायेगा.
https://state.bihar.gov.in/educationbihar/CitizenHome.htmlhttps://state.bihar.gov.in/educationbihar/CitizenHome.html