Bihar Rojgar Mela 2022 Online Apply : बिहार रोजगार मेला के लिए Online Registration शुरू, यहां से करें आवेदन

Bihar Rojgar Mela 2022

Bihar Rojgar Mela 2022 : देश में Employment की स्थिति को सुधारने के लिए सरकार द्वारा अभी विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं। मगर इस पोस्ट में आप सभी को Bihar Job Camp 2022 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी, इसलिए इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

Bihar Rojgar Mela 2022 का आयोजन राज्य के 3 जिलों में आयोजित किया जा रहा है, इसमें 8वीं से लेकर ग्रैजुएट और डिप्लोमा होल्डर छात्र और छात्रा भाग ले सकते है।

यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप zeebihar.com पर पढ़ रहे हैं। जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे Update कर रहे हैं। आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ zeebihar.com पर।

अभ्यर्थियों और रिक्रूटर्स को एक ही जगह पर बुलवाया जाएगा

जिला स्तरीय रोजगार मेला 2022 मे बेरोजगार अभ्यर्थियों और रिक्रूटर्स को एक ही जगह पर बुलवाया जाएगा है। Bihar Rojgar Mela 2022 का मुख्य उद्देश्य होता है, राज्य मे बढ़ रही बेरोजगारी दर को कम करना और पढ़े-लिखे शिक्षित युवाओ रोजगार के अवसर प्रदान करना ताकि बेरोजगार युवा अपनी इक्छा के अनुसार निजी कंपनियों को चुन सकते और अपनी क्वालिफिकेशन और स्किल्स के अनुसार अच्छी नौकरी पा सके। नीचे दिए गए पोर्सेस को अच्छे से पढ़ कर आवेदन करें।

Bihar Rojgar Mela 2022 : बिहार रोजगार मेला 2022 के लिए आवेदन कैसे करे?

बिहार रोजगार मेला 2022 के लिए आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए प्रॉसेस को फॉलो करें और आवेदन अच्छे से करें –

  • सबसे पहले सभी छात्र छात्राओं को नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके नेशनल करियर पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद राइट साइड मे 3 लाइन पर क्लिक करके Jobseeker के सेक्शन में Register के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको Unique Identification(UID) Type चुनना होगा इसमें आपको 4 ऑप्शन मिलेंगे।
  • UAN Number (EPFO)
  • UAN Number (E-SHRAM)
  • Pan Card
  • Other ( जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी आदि)
  • आपके पास जो है वो ऑप्शन सलेक्ट करके UID Number भरे और DOB अपना सेलेक्ट करके चेक पर क्लिक करे। Bihar Rojgar Mela 2022
  • इसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन पेज खुल जायेगा जिसमे आपको सारी जानकारी भरनी होगी जैसे की Name,Gender, Date of Birth, Guardian/ Father’s Name (Mandatory), Highest Educational Qualification detail,State, e-mail id, Mobile number,Job preference/ Key Skill आदि।
  • इसके बाद User Name और Password 🔑 डालकर captcha code भरकर terms and conditions मे टिक मार्क ✔️ लगाकर submit के उपर क्लिक करना होगा।

Bihar Rojgar Mela 2022 : Bihar Job Fair NCS Registration

राष्ट्रीय कैरियर सेवा NCS एक पोर्टल है जो विभिन्न उद्योगों के नौकरी के लिए नियोक्ताओं को एक साथ लाता है। यह पंजीकृत उम्मीदवारों के लाभ के लिए पूरे देश में होने वाले सभी नौकरी मेलों और इसी तरह के आयोजन का विवरण भी प्रदान करता है।

आप बिहार रोजगार मेला के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बिहार रोजगार मेला ऑनलाइन registration फॉर्म 2022 आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। नीचे दिए गए steps को सही से भरे –

  • राष्ट्रीय career सेवा www.ncs.gov.in के तहत बिहार रोजगार मेला की Official Website पर जाएं। 
  • होमपेज पे आपको मेन्यू में साइन अप के Option पे click करना होगा।
  • उसके बाद इस पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन में जॉबसीकर का विकल्प चुनना होगा और फॉर्म आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा।
  • Registration फॉर्म पृष्ठ स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • अब आवश्यक विवरण दर्ज करें (सभी विवरण जैसे नाम, आधार संख्या, मोबाइल नंबर, जन्म तिथि का उल्लेख करें और फिर राज्य विकल्प के तहत बिहार का चयन करें।
  • सभी जानकारी भरने के बाद submit दबाएं और registration सत्यापन फॉर्म स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • अपना Registration verify करने के लिए फॉर्म में भरे गए मोबाइल नंबर पर एक कोड मिलेगा।
  • इस कोड को OTP बॉक्स में भरें और अपना Registration submit करने के लिए submit बटन दबाएं।

Bihar Rojgar Mela 2022 के लाभ एवं विशेषताएं

  • इस मेले के तहत बिहार के बेरोजगार युवाओं को जॉब मिलेगी।
  • युवाओं को उनके एजुकेशन क्वालिफिकेशन के आधार पर जॉब दीया जाएगा।
  • इस बेरोजगार मेले की मदद से जॉब रिक्रूटर को जैसे युवा की जरुरत है उसी तरह का युवा मिल जाएगा।
  • इस मेले का लाभ हर कोई शिक्षित रोजगार युवा उठा सकता है।
  • यह मेला आपके जिला स्तर पर निर्धारित समय को होगा।
  • युवा अपने अनुसार जॉब का चुनाव कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें National Scholarship 2022: नेशनल स्कॉलरशिप के लिए आवेदन शुरू, जल्द करे ऑनलाइन आवेदन

IMG 20221117 173636 516
Bihar Rojgar Mela 2022।

Bihar Job Fair 2022 Eligibility?

जिला स्तरीय रोजगार मेला 2022 मे आप तभी भाग ले जब आप सारी योग्यता को पूर्ण करते हो और रोजगार मेले में जाने पर आपके पास नीचे बताएं हुए डॉक्यूमेंट्स साथ होने चहिए।

  • आवेदक बिहार राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की न्यूनतम शिक्षित योग्यता 10वी पास होनी चाहिए।
  • बिहार रोजगार मेला 2022 की योजना में रोजगार पाने के लिए Applicant की Age 18 से 35 साल होनी चाहिए।

Bihar Rojgar Mela 2022 Educational Qualification ?

छात्र एवं छात्राओं को आवदेन करने के लिए योग्यता

  • 8th Pass
  • 10th Pass
  • 12th Pass
  • Graduation
  • Post Graduation
  • ITI and Diploma Pass
  • BA,B.com, B.SC, MBA

Bihar Rojgar Mela 2022 : बिहार रोजगार मेला 2022 तिथि और स्थान

S No.Name Of DistrictsDate Of Mela
01.बेतिया15 नवम्बर
02.मुजफ्फरपुर16-17 नवम्बर
03.वैशाली18 नवम्बर
04.सिवान19 नवम्बर
05.गोपालगंज21 नवम्बर
06.भागलपुर22-23 नवम्बर
07.मुंगेर24-25 नवम्बर
08.मोतिहारी25 नवम्बर
09.औरंगाबाद26 नवम्बर
10.सरहसा28-29 नवम्बर
11.नालंदा30 नवम्बर
12.नवादा01 दिसम्बर
13.डालमियानगर02 दिसम्बर
14.बांका03 दिसम्बर
15.अरवल05 दिसम्बर
16.जहानाबाद06 दिसम्बर
17.पूर्णिया07-08 दिसम्बर
18.जमुई08 दिसम्बर
19.बक्सर09 दिसम्बर
20.भोजपुर10 दिसम्बर
21.कटिहार10 दिसम्बर
22.अररिया12 दिसम्बर
23.किशनगंज13 दिसम्बर
24.छपरा14 दिसम्बर
25.लखीसराय16 दिसम्बर
26.शेखपुरा17 दिसम्बर
27.गया19-20 दिसम्बर
28.खगड़िया20 दिसम्बर

Bihar Rojgar Mela 2022 : जरूरी दस्तावेज़

  • मोबाइल नंबर
  • आयु प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • शेक्षित योग्यता का प्रमाण पत्र
  • अभ्यर्थी का बायोडेटा कम से कम 3 प्रति

उपरोक्त सभी बिंदुओँ की मदद से हमने आपको पूरी न्यू अपडेट के बारे मे बताया ताकि आप इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें। अन्त, आर्टिकल के अन्त में, हमें उम्मीद है कि आप सभी को हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक, शेयर व कमेंट करेगे।

Bihar Rojgar Mela 2022  : Important Links

Register NCS Portal – Registration
Login

Official Notification – Click Here

Bihar Rojgar Mela Mobile Application – Click Here

बिहार की सभी लेटेस्ट अपडेट्स के लिए अभी ज्वाइन करें

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Follow On Google News – Click on Star 🌟

Join WhatsApp – Click Here