Bihar Police New Vacancy 2023: बिहार पुलिस में आई बम्पर भर्ती, 75 हजार 543 पदों पर होगी भर्ती, यहां जानें कब से शुरू होगी भर्ती

Bihar Police New Vacancy 2023
Bihar Police New Vacancy

Bihar Police New Vacancy 2023: बिहार पुलिस में 75 हजार 543 पदों पर बहाली होगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में इन पदों के सृजन की मंजूरी दी गई।

इनमें 48 हजार 447 पदों पर सीधी नियुक्ति होगी। वहीं, दूसरे चरण में इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम (ईआरएसएस) के तहत 19 हजार 288 और पहले चरण में ईआरएसएस डायल 112 के पुलिस संवर्ग और गैर पुलिस संवर्ग के 7808 पद शामिल हैं। कैबिनेट ने कुल 13 प्रस्तावों पर स्वीकृति दी है।

यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप zeebihar.com पर पढ़ रहे हैं। जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे Update कर रहे हैं। आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ zeebihar.com पर।

Bihar Police New Vacancy 2023 – Overview

Name of the ArticleBihar Police New Vacancy 2023
Type of ArticleLatest Update
No of Vacancies74,000  Vacancies
Women Reservation35%
Detailed InformationRead the Article
Carefully
Bihar Police New Vacancy 2023
Bihar Police New Vacancy

कैबिनेट सचिवालय के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने बतायाBihar Police New Vacancy 2023

बैठक के बाद कैबिनेट सचिवालय के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने बताया कि गृह विभाग के अंतर्गत चरणवार इन पदों पर नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों के प्रशिक्षण की क्षमता, साधन और राशि को ध्यान में रखते हुए जल्द-से जल्द बहाली राज्य सरकार करेगी।

नए पद जल्द ही सृजित किये जाएंगे

48,447 पदों में पुलिस अवर निरीक्षक व समकक्ष के 20,937, सिपाही व समकक्ष के 22,010 तथा शेष पदों पर सिपाही चालक की बहाली होगी। Bihar Police New Vacancy 2023 वहीं, ईआरएसएस के तहत सहायक अवर निरीक्षक, सिपाही आदि के पद होंगे।

मालूम हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुछ दिनों पहले ही गांधी मैदान में पुलिसकर्मियों के नियुक्ति पत्र वितरण के दौरान भी घोषणा की थी कि और नए पद जल्द ही सृजित किये जाएंगे।

ये भी पढ़ें UPSC NDA NA & CDS Notification 2023 : इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में बंपर भर्तियां, आवेदन आज से शुरू

बिहार पुलिस में कुल 74,000+ पदो का होगा सृजन

  • आपको बता दें कि बिहार पुलिस की कई शाखाओं में रिक्त पदो पर भर्ती की जायेगी व कई नये पदो का सृजन किया जायेगा।
  • आधिकारीयों हवाले से यह न्यू अपडेट जारी किया गया है कि बिहार पुलिस के गृह विभाग  मे दरोगा, ए.एस.आई, सिपाही, हवलदार व चालक सिपाही  के करीब 74,000 रिक्त पदो पर भर्ती की जायेगी।
  • इन 75 हजार 543 पदो मे कुल 56,000 पदो पर सीधी भर्ती के द्धारा उम्मीदवारों की भर्ती  की जायेगी आदि।

Bihar Police New Vacancy 2023 : सृजित होने वाले नये पदो की विवरणी पर एक नजर

पद का नाम पदों की संख्या
दरोगा23,000  पद
ए.एस.आई1,800 पद
हवलदार4,000 पद
सिपाही35,000 पद
चालक सिपाही9,000 पद

उपरोक्त सभी बिंदुओ की मदद से हमने आप सभी युवा और आवेदको को विस्तार से Bihar Police New Vacancy 2023 के बारे में बताया ताकि आप सभी इस भर्ती के लिए आज सेे ही अपनी तैयारी शुरु कर सकें।

ये भी पढ़ें BPSC Head Teacher Admit Card 2022 Download : बिहार लोक सेवा आयोग प्रधान शिक्षक भर्ती परीक्षा 2022 का एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड

उपरोक्त सभी बिंदुओँ की मदद से हमने आपको पूरी न्यू अपडेट के बारे मे  बताया ताकि आप इसका पूरा – पूरा लाभ  प्राप्त कर सकें। अन्त, आर्टिकल के अन्त में, हमें उम्मीद है कि आप सभी को हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक, शेयर व कमेंट करेगे।

सभी सरकारी नौकरी की अपडेट्स पाने हेतु ज्वॉइन करें

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Follow On Google News – Click on Star 🌟

Join WhatsApp – Click Here