Bihar Librarians Bharti 2023 : बिहार के उन अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी जिन्होंने लाइब्रेरियन का कोर्स कर रखा है। बिहार सरकार जल्द बड़े पैमाने पर पुस्तकालयाध्यक्षों (लाइब्रेरियन) की बहाली करेगी। ये
बिहार में बहालियां नव उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय (प्लस टू) से लेकर महाविद्यालय और विश्वविद्यालयों तक में की जाएगी।
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप zeebihar.com पर पढ़ रहे हैं। जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे Update कर रहे हैं। आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ zeebihar.com पर।
शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने मंगलवार विधानसभा में बताया
शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने मंगलवार को प्रश्नोत्तरकाल के दौरान विधानसभा में ये जानकारी दी। मधुबनी जिले के खजौली व भाजपा विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने हाईस्कूल से लेकर महाविद्यालय व विश्वविद्यालयों में 14 साल से लाइब्रेरियनों की बहाली नहीं होने का सवाल उठाया था।
20 हजार से अधिक पद खाली
उन्होंनेने कहा, 20 हजार से अधिक पद खाली हैं। 50 हजार अभ्यर्थी नियुक्त होने के इंतजार में हैं। इस पर शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने कहा कि राजभवन में पुस्तकालयाध्यक्षों की नियुक्ति के लिए नियम-परिनियम का निर्माण होगा।
यूजीसी की गाइडलाइन के आलोक में
शिक्षा विभाग ने यूजीसी की गाइडलाइन के आलोक में परिनियम बनवाने का आग्रह राजभवन सचिवालय से किया है। परिनियम बनते ही यूनिवर्सिटी और महाविद्यालयों में लाइब्रेरियन की नियुक्ति होगी।
वहीं शिक्षक नियुक्ति के नए चरण के तहत प्रदेश के नव उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में भी लाइब्रेरियन का नियोजन पूर्ण हो जाएगा।
कोर्ट वादों की वजह से विलंब हुआ
उन्होंने माना कि माध्यमिक विद्यालयों में 2789 पुस्तकालयाध्यक्षों के पद पर 2008 में नियुक्ति प्रारंभ हुई और यह 2019 में पूर्ण हुई। कोर्ट वादों की वजह से विलंब हुआ। साथ ही तकरीबन 2800 पदों के विरुद्ध महज 893 पुस्तकालयाध्यक्ष फिलहाल नियुक्त हैं।
उपरोक्त सभी बिंदुओँ की मदद से हमने आपको पूरी न्यू अपडेट के बारे मे बताया ताकि आप इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें। अन्त, आर्टिकल के अन्त में, हमें उम्मीद है कि आप सभी को हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक, शेयर व कमेंट करेगे।
बिहार की सभी सरकारी नौकरी की अपडेट्स पाने हेतु ज्वॉइन कीजिए
Join WhatsApp – Click Here
Facebook Group – Click Here
Follow On Google News – Click on Star 🌟
Join Telegram Group – Click here