BSSC PT Paper Leak 2022: बड़ी खबर! बिहार में BSSC स्नातक स्तरये पीटी परीक्षा का पेपर लीक, परीक्षा शुरू होते ही आउट हुआ पेपर, यहां पढ़ें बड़ी अपडेट

BSSC PT Paper Leak : बिहार में एक बार फिर से BSSC का पेपर लीक हो गया। BSSC तृतीय स्नातक की परीक्षा का पेपर कैंडिडेट्स के एग्जाम सेंटर पर बैठते ही बाहर आ गया।

इसमें 9 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स शामिल हो रहे

पेपर सोशल मीडिया पर वायरल भी होने लगा। यह परीक्षा दो दिन तक दो- दो शिफ्ट में होनी है। इसमें 9 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स शामिल हो रहे हैं। यह वैकेंसी आठ साल बाद आई है। इससे पहले 2014 में यह वैकेंसी आई थी। इसके पहले BPSC की 67वीं पीटी की परीक्षा पेपर लीक होने की वजह से रद्द करनी पड़ी थी। BSSC PT Paper Leak

यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप zeebihar.com पर पढ़ रहे हैं। जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे Update कर रहे हैं। आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ zeebihar.com पर।

BSSC PT Paper Leak : आयोग के चेयरमैन रविंद्र कुमार दफ्तर में अफसरों के साथ बैठक कर रहे

अब परीक्षा रद्द होगी या नहीं इसको लेकर आयोग में मंथन चल रहा है। आयोग के चेयरमैन रविंद्र कुमार दफ्तर में अफसरों के साथ बैठक कर रहे हैं। आर्थिक अपराध के एसपी सुशील कुमार भी पहुंचे हुए हैं।

द्वितीय पाली की परीक्षा 4:15 बजे खत्म होगी

सरकार के बड़े अफसरों से उनकी बातचीत चल रही है। यह तय है कि इस मामले की जांच आर्थिक अपराध करेगी। परीक्षा रद्द की जाएगी या नहीं इसका फैसला द्वितीय पाली की परीक्षा खत्म होने के बाद ही होगी। द्वितीय पाली की परीक्षा 4:15 बजे खत्म होगी।

BSSC PT Paper Leak पर छात्र नेता दिलीप ने zeebihar.com को बताया कि परीक्षा 10:00 से 12:15 तक होनी थी। वह बोरिंग रोड स्थित एएन कॉलेज सेंटर के पास पहुंचे. जैसे ही परीक्षा खत्म हुई तो उन्होंने परीक्षार्थियों से पूछा कि क्या यही सवाल आया था तो कहा गया कि हां हुबहू यही प्रश्न आया है. इससे साफ जाहिर होता है कि सचिवालय सहायक की परीक्षा का पेपर लीक हो चुका है।

छात्रों के साथ हुआ धोखा — BSSC PT Paper Leak

दिलीप ने आगे कहा कि एक महीना पहले उन्होंने अधिकारियों को बताया था कि सचिवालय सहायक की परीक्षा का पेपर लीक हो सकता है. माफिया सक्रिय हैं लेकिन ध्यान नहीं दिया गया।

कहा कि बिहार में शिक्षा माफिया पूरी तरह से सक्रिय हैं इसके लिए सीबीआई की जांच बहुत जरूरी है. कहा कि बीपीएससी पेपर लीक के बाद से ही लगातार हमलोग सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. आज एक बार फिर छात्रों के साथ बड़ा धोखा हुआ है। BSSC PT Paper Leak

जानिए परीक्षा देकर बाहर निकले छात्रों ने क्या कहा

  • बिहार का सारा आयोग सड़ चुका है। सरकार भी किसी काम की नहीं है। इतनी मेहनत से तैयारी की थी। बाहर निकले तो पता चला पेपर ही लीक हो गया है।
  • हम ठंड में ट्रेन में खड़े-खड़े मेहनत कर के परीक्षा देने आए। यहां आकर पता चल रहा है BSSC PT Paper Leak है। गरीब का बच्चा गरीब ही रह जाएगा।
  • केंद्र सरकार का पेपर क्यों लीक नहीं होता। बिहार में ही ऐसा क्यों होता है।
  • हमने पेपर मिलाया है। दोनों पेपर बिल्कुल एक जैसे हैं। अधिकारियों की मिलीभगत से हुआ है।

ये भी पढ़ें Bihar Deled Spot Admission 2022: बिहार बोर्ड ने शुरु किया डीएलएड सत्र 2022-24 में स्पॉट एडमिशन की प्रक्रिया, आज से विद्यार्थी ले सकते है दाखिला

इस बार ज्यादा सख्ती बरती गई है

इस बार BSSC ने परीक्षा में पहले से ज्यादा सख्ती बरती है। अभ्यर्थियों को इस ठंड में भी जूता की जगह चप्पल पहन कर आने को कहा गया है। जो परीक्षार्थी जूता पहन कर आए उनके जूते बाहर खुलवाए ने गए। BSSC ने इस बार की परीक्षा में परीक्षार्थियों को कलम लेकर भी आने की मनाही की है। BSSC PT Paper Leak

आयोग की तरफ से परीक्षा केन्द्र पर ही कलम दिए गए हैं। अन्य कई ऐसे निर्देश भी दिए गए हैं जिससे कदाचार को रोका जा सके। सभी को इंतजार है कि जो प्रश्न पत्र बाहर दिख रहे हैं वे सही हैं या ये किसी की शरारत भर है !

परीक्षा के लिए पास होने के लिए लाने होंगे इतने अंक

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 40 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग को 36.50 प्रतिशत, ईबीसी को 34 प्रतिशत, एससी-एसटी को 32 प्रतिशत, महिला को 32 प्रतिशत और दिव्यांग को भी 32 प्रतिशत परीक्षा तिथि को सुबह से परीक्षा की समाप्ति तक परीक्षा केन्द्र के आसपास के साइबर कैफे, कोचिंग सेंटर, फोटो कॉपियर / स्कैनर की दुकानें बंद रहेंगी। BSSC PT Paper Leak

उपरोक्त सभी बिंदुओँ की मदद से हमने आपको पूरी न्यू अपडेट के बारे मे  बताया ताकि आप इसका पूरा – पूरा लाभ  प्राप्त कर सकें। अन्त, आर्टिकल के अन्त में, हमें उम्मीद है कि आप सभी को हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक, शेयर व कमेंट करेगे।

बिहार की सभी बड़ी खबर जानने हेतु ज्वॉइन करें

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Follow On Google News – Click on Star 🌟

Join WhatsApp – Click Here