बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर को शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आउटस्टैंडिंग एजुकेशनल लीडर अवार्ड से गुरुवार को सम्मानित किया गया है। बोर्ड अध्यक्ष को यह सम्मान 2020 में कोरोना महामारी से उत्पन्न चुनौतियों तथा देश में लागू लॉकडाउन के बीच सुधारात्मक प्रयासों को जारी रखने तथा इंटर- मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2020 का परीक्षाफल सबसे पहले घोषित करने के कारण दिया गया है।
गुरुवार को आयोजित वर्चुअल सम्मान समारोह में बोर्ड अध्यक्ष को यह सम्मान केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने दिया। इस मौके पर अध्यक्ष बोर्ड कार्यालय पटना से ऑनलाइन जुड़े थे। बोर्ड अध्यक्ष ने इसके लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में वर्ष 2020 में इंटर और मैट्रिक का परीक्षाफल देश में सबसे पहले जारी किया गया। नौ से 21 सितंबर 2020 के बीच लगभग 1.78 लाख अभ्यर्थियों के लिए एसटीईटी की परीक्षा ऑनलाइन ली गई। 11वीं में ओएफएसएस के माध्यम से 12.65 लाख विद्यार्थियों का नामांकन लिया गया। नौंवी के विद्यार्थियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन दस सितंबर से पांच नवंबर तक किया गया।
भारत के शिक्षा मंत्री, @DrRPNishank द्वारा श्री आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को “Outstanding Educational Leader” अवार्ड से नई दिल्ली में आयोजित एक वर्चुअल अवार्ड समारोह में सम्मानित किया गया।
BiharEducationDept BSEB
11वीं के विद्यार्थियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन दस सितंबर से पांच नवंबर तक किया गया। लगभग 30 हजार अभ्यर्थियों के लिए डीएलएड सत्र 2019-21 के प्रथम वर्ष की परीक्षा का आयोजन दो से आठ दिसंबर तक किया गया। सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई में छठी कक्षा के नामांकन के लिए प्रारंभिक परीक्षा 17 दिसंबर को ली गयी। बीएसईबी क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता 2020-21 का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से 12 दिसंबर से प्रारंभ किया गया।
Rn college Telegram group – Click here
Rn college Facebook group – Click here
Bihar University info – Click here