राज्य के बीएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए पिछली बार की तुलना में इस बार करीब 13 हजार से अधिक छात्रों ने आवेदन किया। शनिवार को बिना विलंब शुल्क के आवेदन की तिथि समाप्त हो गई।
देर शाम तक ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर सूबे के तमाम जिलों के एक लाख 34 हजार 922 छात्रों ने आवेदन किया है। वर्ष 2020 में 1.22 लाख छात्रों ने आवेदन किया था।
बीएड स्टेट नोडल अफसर प्रो. अशोक कुमार मेहता ने कहा कि परीक्षा के आयोजन से संबंधित तैयारियां तेज कर दी गई हैं। सभी विवि के नोडल अफसरों से केन्द्रों की पूरी सूची मंगाई जा रही है। उन्होंने कहा परीक्षा केन्द्रों पर एक छात्र से दूसरे छात्र के बीच छह फीट की दूरी होगी। छात्रों को मास्क के साथ अपना एक सैनेटाइजर का छोटा बोतल लाना होगा।
परीक्षा केन्द्रों पर भी सैनेटाइजर की व्यवस्था होगी। परीक्षा कार्य में लगने वाले तमाम शिक्षक व कर्मचारियों के लिए भी मास्क अनिवार्य होगा। 11 जुलाई को प्रवेश परीक्षा प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि छह से आठ जून तक विलंब शुल्क के साथ छात्र फॉर्म भर सकते हैं।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here