Bihar BSSC CGL 2022: बिहार में निकली बम्पर बहाली, 15 मई तक यहाँ करना होगा आवेदन, जल्द करें आवेदन

Bihar BSSC CGL 2022: बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रेजुएट लेवल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। स्नातक स्तरीय पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित की जाने वाली तृतीय स्नातक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के तहत 2187 पदों पर भर्ती की जाएगी।

2187 पदों के लिए 15 मई तक आवेदन

कर्मचारी चयन आयोग तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त परीक्षा BSSC CGL के लिए एक से दो दिनों में विज्ञापन जारी कर देगा। आयोग की ओर 2187 पदों के लिए 15 मई तक आवेदन कर पाएंगे। इसमें महिला उम्मीदवारों के लिए 35 प्रतिशत सीटें आरक्षित कर दी गई हैं।

BSSC CGL Exam 2022 : बिहार में 2187 पदों पर होने वाली स्नातक स्तरीय परीक्षा को लेकर अहम नोटिस जारी, जल्द करें डाउनलोड

ऑनलाइन फॉर्म सब्मिट करने के बाद उसमें कोई बदलाव नहीं हो सकेगा।

BSSC ने कहा है कि अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन से पहले अपने सभी डॉक्यूमेंट्स जैसे शैक्षणिक योग्यता (सर्टिफिकेट व मार्कशीट) व जाति प्रमाण पत्र आदि जुटा लें, इसके बाद ही ऑनलाइन फॉर्म भरें। ऑनलाइन फॉर्म सब्मिट करने के बाद उसमें कोई बदलाव नहीं हो सकेगा।

  1. पद और आरक्षण: Bihar BSSC CGL 2022 के लिए

2187 में से 880 पद अनारक्षित हैं। 207 पद EWS, 292 बीसी, 448 ईबीसी, 71 बीसी महिला, 342 एससी व 7 एसटी वर्ग के लिए आरक्षित हैं।

2. पद और वैकेंसी, योग्यता: Bihar BSSC CGL 2022

  • सचिवालय सहायक- 1360 (योग्यता ग्रेजुएशन)योजना सहायक – 125 (योग्यता ग्रेजुएशन) मलेरिया निरीक्षक 74 व 19 (योग्यता – साइंस स्ट्रीम में ग्रेजुएशन)
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड सी 2 व 1 – ( ग्रेजुएशन व PGDCA/BCA/BSc IT)
  • कार्यालय निबंधक में अंकेक्षक – 256 व 34 (गणित के साथ स्नातक या कॉमर्स में ग्रेजुएट)
  • अंकेक्षण निदेशालय में अंकेक्षक 370 व – 117 (कॉमर्स, गणित, इकोनॉमिक्स या स्टैट्स में से किसी एक विषय के साथ ग्रेजुएशन)
  1. Bihar BSSC CGL 2022 की आयु सीमा

उम्मीदवार की आयु 21 से 37 वर्ष तक होनी चाहिए। अनारक्षित वर्ग की महिलाओं को अधिकतम आयु सीमा में तीन साल की छूट मिलेगी। पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग को तीन साल व एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को पांच साल की छूट मिलेगी। आयु की गणना 1 अगस्त 2022 से होगी।

  1. बिहार कर्मचारी चयन आयोग की चयन प्रक्रिया

सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा होगी। इसमें सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न आएंगे। इसमें सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान व गणित एवं मानसिक क्षमता जांच के प्रश्न आएंगे।

  1. आवेदन शुल्क: Application Fee
  • General / OBC / EWS : 540/-SC / ST / PH : 135/-
  • Pay the Exam Fee Through Debit Card / Credit Card / Net Banking Mode Only.

Important Dates

  • Application Begin : 14/04/2022
  • Pay Exam Fee Last Date : 15/05/2022
  • Last Date for Apply Online : 17/05/2022
  • Exam Date : Notified Soon

Some Useful Important Links

Apply OnlineClick Here

Download Notification – Click Here

BSSC Official Website – Click Here

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here