बिहार बोर्ड की इंटर की प्रायोगिक परीक्षा 10 जनवरी से, सभी कॉलेजों मे किया जा रहा प्रवेश पत्र का वितरण

BSEB 12th Practical Exam 2022: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षा 10 जनवरी से प्रारंभ होगी और 20 जनवरी के पहले सभी विषयों की परीक्षाएं आयोजित कर ली जाएंगी। इस आशय का निर्देश बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जारी किया है।

निर्धारित तिथि के अंदर परीक्षा का संचालन

बिहार बोर्ड ने परीक्षा के संचालन के लिए केंद्राधीक्षकों की नियुक्ति की गई है और बताया गया है कि संस्थानें अपनी सुविधा के अनुरूप निर्धारित तिथि के अंदर परीक्षा का संचालन कराएंगी। इस क्रम में कुटुंबा प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक स्तर के शिक्षण संस्थानों के द्वारा परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया गया है।

BSEB 12th Model Paper : बिहार बोर्ड ने जारी किया इंटर सत्र 2022 के लिए मॉडल सेट पेपर, छात्र यहाँ से करें डाउनलोड

परीक्षा को लेकर इन दिनों संस्थानों में प्रवेश पत्र का वितरण किया जा रहा

परीक्षा को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने प्रवेश पत्र जारी किया है और परीक्षा से जुड़ी सामग्रियों शिक्षण संस्थान को उपलब्ध कराई है। परीक्षा को लेकर इन दिनों संस्थानों में प्रवेश पत्र का वितरण किया जा रहा है। शुक्रवार को भी अंबा के महिला कॉलेज, जनता कॉलेज समेत अन्य प्लस टू शिक्षण संस्थानों में प्रवेश-पत्र का वितरण होते देखा गया।

BSEB Bihar Board Inter Exam 2023 : बिहार बोर्ड 11th में नामांकन की लास्ट डेट 10 जनवरी तक बढ़ी, जल्द करा ले एडमिशन

परीक्षा के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन होगा

BSEB 12th Practical Exam: महिला कॉलेज के प्राचार्य प्रो. दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि छात्रों को प्रवेश-पत्र उपलब्ध कराया जा रहा है। विषय पर परीक्षा कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। सभी परीक्षार्थियों का इसमें शामिल होना जरूरी है। परीक्षा के संचालन को लेकर परीक्षा प्रभारी बनाए गए हैं। कदाचार रहित परीक्षा संचालन कराया जाएगा। परीक्षा के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन होगा। बिना मास्क के किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा के दौरान सामाजिक दूरी का भी पालन किया जाएगा।

BSEB 12th Practical Exam 2022: 12th की प्रायोगिक परीक्षा होम सेंटर पर ली जाएगी, वीक्षकों के नियुक्ति पत्र जारी

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here