इंटर नामांकन: बिहार बोर्ड की ओर से सभी प्राचार्यों को इस संबंध में लिखा गया है पत्र Nomination amount
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति राज्य के इंटर स्कूलों और कॉलेजों में सत्र 2020-22 में इंटर आवेदन के वक्त ली गई राशि वापस करेगी। इसके लिए स्कूल कॉलेजों को पांच जानाकारी बोर्ड को देनी होगी।
बिहार बोर्ड की ओर से सभी प्राचार्यों को इस संबंध में पत्र लिखा गया है। बोर्ड ने कहा है कि स्कूल व कॉलेजों में नामांकित विद्यार्थियों से लिया गया आवेदन शुल्क 200 रुपए प्रति विद्यार्थी संस्थानों को वापस किया जाएगा।
आवेदन के वक्त 300 रुपए विद्यार्थियों से लिए गए थे। इसके लिए संस्थानों को बैंक खाते का विवरण
ओएफएसएस पोर्टल पर अपलोड करना होगा तथा उसके बाद बोर्ड को इमेल भी करना होगा.
ओएफएसएस पोर्टल पर 15 से 27 फरवरी तक देनी होगी जानकारी बिहार बोर्ड ने कहा है कि
12th ओएफएसएस पोर्टल पर 15 फरवरी से 27 फरवरी तक संस्थानों को जानकारी देनी होगी।
इसमें बैंक अकाउंट नंबर, अकाउंट नाम, बैंक का नाम, आईएफएससी कोड तथा बैंक शाखा का नाम
बिहार बोर्ड को उपलब्ध कराना होगा। Nomination amount click here
इमेल पर कनफर्मेशन रिपोर्ट भेजना अनिवार्य किया गया है सभी प्राचार्यों को कहा गया है कि बैंक का
विवरण सावधानी से भरेंगे अन्यथा राशि दूसरे बैंक अकाउंट में चली जाएगी। इसकी जवाबदेही स्कूलों की
होगी।
सत्र 2020- 22 में राज्यभर में 10 लाख से अधिक छात्रों ने नामांकन कराया है।
सात बार पत्र बिहार बोर्ड ने भेजा, अब तक बैंक डिटेल्स अपडेट नहीं इंटर नामांकन की राशि लेने में Nomination amount
कई स्कूलों की लापरवाही भी सामने आई है।
2018-21 में स्नातक नामांन, 2018-20 में इंटर नामांकन तथा 2019-21 में इंटर नामांकन की राशि के
लिए अबतक बैंक अकाउंट डिटेल्स बोर्ड को उपलब्ध नहीं कराए हैं। बोर्ड ने इसपर नाराजगी जताई है।
सात बार नोटिस देने के बाद भी कई विद्यालयों ने जानकारी नहीं दी। कई संस्थानों ने पोर्टल पर अपलोड
कर दिया है पर इमेल नहीं भेजा है इन्हें 27 फरवरी तक मौका दिया गया है। click here