Bihar Board Exam Updates : बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा के दूसरे दिन बुधवार को मैथ्स की तरह फिजिक्स में भी दीर्घ उत्तरीय सवाल घुमावदार आए। इन्हें हल करने में थोड़ी मुश्किल हुई। वहीं, ऑब्जेक्टिव और 2 अंक वाले प्रश्न सामान्य थे। इससे वस्तुनिष्ठ सवालों को हल करने में छात्रों को अधिक परेशानी नहीं हुई। ऑब्जेक्टिव सवाल को स्टूडेंट्स ने आसानी से हल किया दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों का ट्रेंड भी बदला है। पिछले कुछ वर्षों से नियमित अंतराल पर रिपीट होने वाले प्रश्नों में थोड़ा एप्लीकेशन बेस्ड सवालों को शामिल किया गया।
साइंस ग्रुप में आज पहली पाली में स्कोरिंग सब्जेक्ट केमिस्ट्री की होगी परीक्षा
छात्र अनुराग ने बताया, फॉर्मूला और थ्योरी आधारित सवालों को हल करने में अभ्यर्थियों को परेशानी नहीं हुई। जिले में 65 केंद्रों पर पहली पाली में फिजिक्स और दूसरी पाली में अंग्रेजी की परीक्षा हुई। दूसरे दिन दोनों पालियों को मिलाकर कुल 46603 स्टूडेंट्स शामिल हुए। (Bihar Board Exam Updates) पहली पाली में 15561 छात्र शामिल हुए। 252 ने परीक्षा छोड़ी। दूसरी पाली में 31042 स्टूडेंट्स उपस्थित व 525 अनुपस्थित रहे। गुरुवार को पहली पाली में केमिस्ट्री, दूसरी पाली में आर्ट्स के लिए भूगोल व कृषि की परीक्षा होगी डीईओ अब्दुस सलाम अंसारी ने बताया, परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त रही। नकल के आरोप में किसी भी परीक्षार्थी को निष्कासित नहीं किया गया।
परीक्षा के दौरान छात्राएं हुई बेहोश, भेजा गया एंबुलेंस
दो केंद्रों पर छात्राएं बेहोश हो गई। इसकी सूचना नियंत्रण कक्ष को दी गई। इसके बाद आनन-फानन में केंद्र पर एंबुलेंस भेजा गया। डीएवी मालीघाट व मुखर्जी सेमिनरी केंद्र पर ये मामले सामने आए। वहीं, इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल में दूसरी पाली में बिजली गुल होने से कुछ देर परीक्षार्थी अंधेरे में रहे।
पहली पाली में 252 ने परीक्षा छोड़ी, दूसरी पाली में 525 अनुपस्थित
इंटर परीक्षा में 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्नों में से 50 का ही जवाब देना है। 50 से अधिक प्रश्नों का जवाब देने पर पहले 50 प्रश्नों के उत्तर का ही मूल्यांकन किया जाएगा। 2 अंक वाले प्रश्न में भी दिए गए निर्देश के तहत ही उत्तर देना है। अगर कोई संख्या से अधिक सवालों का जवाब देता है तो भी शुरुआत से इसकी गणना कर मूल्यांकन हो। इसे लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को ओर से निर्देश जारी किया गया है।
Bihar Board ने ऑब्जेक्टिव में परंपरा से अलग हटकर पूछे गए सवाल
फिजिक्स के ऑब्जेक्टिव सवालों में कुछ प्रश्न परंपरा से हटकर पूछे गए। कुछ वर्षों के अंतराल पर रिपीट होने वाले प्रश्नों में थोड़ा बदलाव किया गया था दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों का स्तर थोड़ा कठिन था। अगला पेपर केमिस्ट्री का है। यह स्कोरिंग सब्जेक्ट है। ऐसे में मैथ्स और फिजिक्स के अच्छे अंक ओवरऑल स्कोर को बेहतर करने में मददगार होंगे।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here