बिहार यूनिवर्सिटी बिहार बोर्ड सरकारी नौकरी स्कॉलरशिप सरकारी योजना जॉब - एजुकेशन रिजल्ट सीबीएसई देश विदेश राशिफल वायरल न्यूज़
अन्य

---Advertisement---

बिहार बोर्ड ने रोका 28 स्कूलों के 2021 इंटरमीडिएट का अंकपत्र, जाने क्या है मामला

On: July 26, 2021 8:41 AM
Follow Us:
---Advertisement---

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने परीक्षा शुल्क व रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा नहीं होने के कारण जिले के 28 प्लस टू स्कूल, कॉलेज का वर्ष 2021 परीक्षा का अंकपत्र रोक दिया है.

परीक्षा नियंत्रक की ओर से जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजकर कहा गया है कि स्कूल, कॉलेज के प्रधान द्वारा बकाया रजिस्ट्रेशन शुल्क व परीक्षा शुल्क जमा कराये बगैर अंकपत्र उन्हें उपलब्ध नहीं कराया जाये. पांच अगस्त तक अनिवार्य रूप से समिति की वेबसाइट पर ऑनलाइन शुल्क जमा कराने को कहा गया है, इसके लिए समिति का पोर्टल खुला रहेगा.

दरअसल, बोर्ड ने डीइओ कार्यालय में सभी स्कूलों का अंकपत्र भेज दिया है, कहा गया है कि विद्यालय प्रधान के विशेष दूत के माध्यम से भेजा जाये. इस बीच बोर्ड ने 28 स्कूलों की लिस्ट भेजी है, जिसमें 478 छात्रों का रजिस्ट्रेशन शुल्क और 33 छात्रों का परीक्षा शुल्क बकाया है.

परीक्षा नियंत्रक ने कहा है कि डीइओ अपने स्तर से संबंधित को निर्देशित करेंगे पांच अगस्त तक शुल्क जमा करा दें. साथ ही जिन स्कूलों का शुल्क बकाया है, उन्हें अंकपत्र आदि नहीं देना है.

IMG 20210201 045137 1
रजिस्ट्रेशन शुल्क व परीक्षा शुल्क है बकाया

2021 का रजिस्ट्रेशन शुल्क व परीक्षा शुल्क है बकाया

बोर्ड ने डीइओ को भेजा पत्र, पांच तक शुल्क जमा कराने का आदेश

इन स्कूलों के पास बोर्ड का बकाया है शुल्क

  • गवर्मेट इंटर कॉलेज जिला स्कूल- 4010
  • मुखर्जी सेमिनरी प्लस टू स्कूल- 1850
  • एमपीएस साइंस कॉलेज ₹1020
  • केआर बोस स्मारक कॉलेज ₹1410
  • एसपीवी इंका- ₹470
  • रामेश्वर कॉलेज ₹91260
  • एमएसकेबी कॉलेज- ₹4420
  • वाइबीके इंका मीनापुर ₹2010
  • आरएसएस इंका चोचहा- 2370
  • सीएन कॉलेज साहेबगंज- 23735
  • जीवछ कॉलेज मोतीपुर ₹740
  • एमबीबीएल इंका ₹720
  • केएमआरजे इंटर कॉलेज बैद्यनाथपुर 940
  • बीसीबीडी कॉलेज खरौना ₹5060
  • जनता कॉलेज बरुराज ₹5560
  • एलपी शाही कॉलेज पताही ₹1930
  • मुखर्जी सेमिनरी ₹20995
  • आरजे कॉलेज बड़ीपोखर ₹13200
  • एमएसकेबी प्लस टू गर्ल्स हाइस्कूल ₹2010
  • तिरहुत एकेडमी ₹3760
  • राजकीय जगत सिंह प्लस टू स्कूल मनिकापुर 21110)प्रोजेक्ट गर्ल्स प्लस टू स्कूल मोतीपुर ₹870
  • लक्ष्मी राजदेव प्लस टू स्कूल पियर बंदरा ₹122980
  • आरके प्लस टू हाइ स्कूल छाजन मोहिनी- ₹1740
  • आरबीएचएस कथैया ₹5055
  • श्रीभगवान प्लस टू हाइस्कूल सरमस्तपुर पारू ₹69840
  • राकू सुधाकर सरवोदय सीसे स्कूल विशुनपुर बघनगरी ₹870
  • राजकीयकृत रामसेवक साहू उमा सरफुदीनपुरबोचहां ₹3600)

इसके लिए समिति का पोर्टल खुला रहेगा। स्कूल-कॉलेज seniorsecondary.biharboardonline.com पर बकाए का भुगतान ऑनलाइन मोड में कर पाएंगे। डीईओ ने बताया कि सभी संस्थान को निर्देश दिया गया है।

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here

Gaurav Jaiswal

Gaurav Jaiswal Zee Bihar के अनुभवी न्यूज़ राइटर हैं, जो बिहार बोर्ड, बिहार यूनिवर्सिटी, सरकारी नौकरी, शिक्षा और करंट अफेयर्स से जुड़ी तेज़, सटीक और विश्वसनीय खबरें लिखते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now