Bihar Board Matric Scholarship 2023 : मैट्रिक पास सभी छात्र–छात्राओं को मिलेंगे 10-10 हजार रुपये की स्कॉलरशिप, यहां जानें कब से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

Bihar Board Matric Scholarship 2023 : बिहार बोर्ड कार्यालय में मैट्रिक रिजल्ट जारी करने के बाद शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने कहा कि प्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्ण सभी छात्र-छात्राओं को दस-दस हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जायेगी।

मैट्रिक का रिजल्ट भी देशभर में सबसे पहले जारी

बिहार बोर्ड द्वारा मैट्रिक का रिजल्ट भी देशभर में सबसे पहले जारी किया गया। इसके लिए बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर और उनकी पूरी टीम को बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि बच्चों की सफलता में उनके माता-पिता का विशेष योगदान होता है। सभी अभिभावकों और परिवार के लोगों को बधाई देता हूं।

यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप zeebihar.com पर पढ़ रहे हैं। जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे Update कर रहे हैं। आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ zeebihar.com पर।

टॉपर को मिलेंगे एक लाख रुपए व लैपटॉप

बिहार बोर्ड 10वीं टॉपर को एक-एक लाख रुपये का इनाम मिलेगा। इसके अलावा एक लैपटॉप व एक किंडर ई-बुक रीडर दिया जाएगा। वहीं मेधा सूची में दूसरे स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी को 75 हजार रुपये, एक लैपटॉप और एक किंडर ई-बुक रीडर और तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों को 50 हजार रुपये के अलावा एक लैपटॉप और किंडर-ई-बुक रीडर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें Bihar Board 10th Scrutiny 2023 : बिहार बोर्ड ने दिया मैट्रिक में नंबर बढ़ाने का मौका, इस तारीख से करें आवेदन, यहां जाने पूरी प्रक्रिया

81.04 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए

बिहार बोर्ड ने शुक्रवार को मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर
दिया। 81.04 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए हैं। आठ साल
के बाद इस बार मेधा सूची में 90 विद्यार्थी शामिल हैं।
रिजल्ट में टॉपरों पर अंकों की बारिश हुई है। बिहार बोर्ड के
इतिहास में पहली बार मेधा सूची (टॉप 10) में शामिल 90
विद्यार्थियों को 95.2 फीसदी से 97.8 फीसदी तक अंक आए हैं।

मैट्रिक 10वीं में कुल 4,74,615 विद्यार्थी (छात्र 2,73,933
और छात्राएं 2,00,682) फर्स्ट डिवीजन में पास हुए हैं. वहीं
5,11,623 विद्यार्थी (छात्र- 2,49,311 एवं छात्राएं-
2,62,312) सेकंड डिवीजन और 2,99,518 विद्यार्थी
(छात्र- 1,29,004 एवं छात्राए 1,70,514) थर्ड डिवीजन में
पास हुए हैं।

ये भी पढ़ें Bihar Board 10th Toppers Prize 2023: बिहार बोर्ड टॉपर्स की बल्ले-बल्ले, 1st रैंक को एक लाख, 2nd, 3rd वालों को भी बड़ा ईनाम, यहां जाने और क्या-क्या मिलेगा टॉपर्स को

उपरोक्त सभी बिंदुओँ की मदद से हमने आपको पूरी न्यू अपडेट के बारे मे बताया ताकि आप इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें। अन्त, आर्टिकल के अन्त में, हमें उम्मीद है कि आप सभी को हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक, शेयर व कमेंट करेगे।

बिहार बोर्ड की सभी बड़ी खबरें जानने हेतु ज्वॉइन कीजिए

Join WhatsApp – Click Here

Facebook Group – Click Here

Follow On Google News – Click on Star 🌟

Join Telegram Group – Click here