Bihar Board Matric Result 2022 : बिहार बोर्ड मैट्रिक वार्षिक परीक्षा गुरुवार को समाप्त हो जायेगी। अंतिम दिन ऐच्छिक विषय की परीक्षा ली जाएगी। वहीं मैट्रिक मूल्यांकन पांच मार्च से शुरू होकर 17 मार्च तक चलेगा। परीक्षकों को नियुक्ति पत्र मार्च के पहले सप्ताह में ई-मेल पर भेजा जाएगा। इस बार इंटर और मैट्रिक मूल्यांकन केंद्र अलग-अलग बनाए गये हैं। इंटर का मूल्यांकन 26 फरवरी से आठ मार्च तक होना है।
दोनों पालियों में सूबे में 20 परीक्षार्थी निष्कासित किये गये।
मैट्रिक के छठे दिन दोनों पालियों में द्वितीय भारतीय भाषा की परीक्षा संपन्न हुई। द्वितीय भारतीय भाषा के तहत हिंदी भाषियों के लिए संस्कृत, अरबी, पर्सियन एवं भोजपुरी तथा अहिंदी भाषियों के लिए राष्ट्रभाषा हिंदी की परीक्षा हुई। दोनों पालियों में सूबे में 20 परीक्षार्थी निष्कासित किये गये।
बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने पटना के विभिन्न केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।
वहीं 13 फर्जी छात्र पकड़े गये। इसमें रोहतास से छह, गोपालगंज से चार, सारण से तीन, नालंदा, भोजपुर से दो-दो, सुपौल, पटना व मधुबनी से एक-एक परीक्षार्थियों को नकल करने के आरोप में निष्कासित किया गया। वहीं, मधेपुरा और जहानाबाद जिले में तीन-तीन, सुपौल में 2, खगड़िया, कैमूर, गया, नालंदा और बांका जिले में 1-1 को मिलाकर 8 जिलों से 13 फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गये। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने पटना के विभिन्न केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।
कब जारी होगा रिजल्ट
बिहार बोर्ड अध्यक्ष की माने तो रिजल्ट मार्च महीने के अंतिम सप्ताह तक जारी कर दिया जाएगा इसे लेकर बोर्ड ने जोर-शोर से अपनी तैयारी शुरू कर दी है आज परीक्षा खत्म होने के बाद सारी कॉपियों को स्ट्रांग रूम में भेजा जा चुका है जल्द ही शिक्षक नियुक्त स्कॉर्पियो की जांच शुरू कर दी जाएगी
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here