Bihar Board Matric Exam 2022 : OMR और ANSWER SHEET पर रहेगी परीक्षार्थी की फोटो, यहाँ जाने बोर्ड ने क्या दिये निर्देश

BSEB Bihar Board Matric Exam 2022 : बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में OMR उत्तर पत्रक और ANSWER SHEET दोनों पर छात्र की फोटो रहेगी। फोटो से छात्र के चेहरे का मिलान वीक्षक आसानी से कर सकेंगे। इसके अलावा उपस्थिति और अनुपस्थिति पत्रक पर भी छात्र की फोटो रहेगी।

मैट्रिक वार्षिक की तैयारी बिहार बोर्ड ने शुरू कर दी है।

इससे फर्जी तरीके के परीक्षा दे रहे छात्र को आसानी से पकड़ा जा सकेगा। इसकी जानकारी बिहार बोर्ड ने सभी परीक्षा केंद्रों को दे दी है। इंटर परीक्षा के साथ ही मैट्रिक वार्षिक की तैयारी बिहार बोर्ड ने शुरू कर दी है।

परीक्षा दो पाली में ली जायेगी

मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 17 से 24 फरवरी तक होगी। परीक्षा में 16 लाख 48 हजार 894 परीक्षार्थी शामिल होंगे। प्रदेशभर में 1525 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। पटना जिले में 74 परीक्षा केंद्र हैं। परीक्षा दो पाली में ली जायेगी। प्रथम पाली में आठ लाख 37 हजार और दूसरी पाली में आठ लाख 40 हजार के लगभग परीक्षार्थी शामिल होंगे।

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा की तैयारी की शुरू

•  बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा की तैयारी की शुरू
• सभी डीईओ कार्यालय में भेजी गयी परीक्षा सामग्री

BSEB D.El.Ed Entrance Exam 2020 : बिहार बोर्ड सवा लाख D.El.Ed अभ्यर्थियों को लौटाएगा पैसा, यहाँ जाने कब मिलेगी पैसा

रोल नंबर, नाम के साथ रहेगा सीट एलॉटमेंट

बोर्ड की मानें तो परीक्षा कक्ष में हर परीक्षार्थी के रोल नंबर, नाम के साथ ही सीट एलॉटमेंट किया जायेगा। इसके लिए बोर्ड द्वारा निर्देश दिया गया है। हर परीक्षार्थी के OMR उत्तर पत्रक, प्रश्न पत्र, ANSWER SHEET के साथ रोल नंबर और रोल कोड का मिलान किया जायेगा।

दस हजार पूर्ववर्ती और कंपार्टमेंटल परीक्षार्थी भी शामिल

इस बार मैट्रिक परीक्षा में पूर्ववर्ती, कंपार्टमेंटल और बेटरमेंट के लिए दस हजार 293 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इन छात्रों में पांच हजार से अधिक छात्र दो विषय से अधिक में फेल थे। ये छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। नियमित परीक्षार्थी की कुल संख्या 15 लाख 27 हजार 991 है।

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here