Bihar Board Matric Exam 2022 Guideline : बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2022 की गाइडलाइन जारी , यहाँ देखें पूरी गाइडलाइन

Bihar Board Matric Exam 2022 Guideline : बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के लिए प्रत्येक जिले में चार-चार मॉडल परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। मॉडल केंद्र पर परीक्षार्थी छात्राएं होंगी तथा इन केंद्रों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, वीक्षक सहित सभी सुरक्षाकर्मी भी महिलाएं होंगी। मॉडल केंद्र को फूल, गुब्बारे से सजाया जायेगा। इसके अलावा रेड कार्पेट को पूरे परिसर में बिछाया जायेगा। रेड कार्पेट पर चलकर छात्राएं परीक्षा कक्ष तक जाएंगी।

प्रवेश पत्र छूट जाय तो उपस्थिति पत्रक से मिलान कर मिलेगा प्रवेश

अगर किसी परीक्षार्थी का प्रवेश पत्र गुम हो गया हो या घर पर छूट गया हो तो ऐसी स्थिति में उपस्थिति पत्रक में स्कैन किए हुए फोटो से उसकी पहचान कर और रौलशीट से सत्यापित कर परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जायेगी। केंद्र पर प्रवेश के समय से लेकर परीक्षा कक्ष में बैठने तक तीन बार तलाशी ली जायेगी। प्रवेश के समय पहली बार, इसके बाद परीक्षा कक्ष में जाते समय और फिर सीट पर बैठने के बाद परीक्षार्थी की तलाशी ली जायेगी।

बिहार बोर्ड परीक्षा संबंधित जानकारी

कुल परीक्षार्थी 16, 48, 894 , छात्राओं की संख्या 8,06,705 , छात्र की संख्या 8,42,189 ,प्रथम पाली में कुल परीक्षार्थी 8,27,288 प्रथम पाली में कुल छात्रा 4,04,207 प्रथम पाली में कुल छात्र 4,19,108 , द्वितीय पाली में कुल परीक्षार्थी 8,21, 606 , द्वितीय पाली में कुल छात्रा 4,02,498 ,द्वितीय पाली में कुल छात्र 4,19,108

BSEB 10th EXAM : 17 फरवरी से शुरू हो रही मैट्रिक परीक्षा के लिए राज्यभर में 547 परीक्षा केंद्र अतिसंवेदनशील घोषित, बोर्ड ने जारी किया निर्देश

Bihar Board Matric Exam 2022 Guideline : परीक्षार्थी इन बातों का रखें ख्याल :

  • केंद्र पर प्रवेश पत्र, कलम, पेंसिल, इंस्ट्रूमेंट बॉक्स लेकर ही जाएं।
  • परीक्षा केंद्र पर जूता चप्पल पहन कर जा सकते हैं।
  • मास्क लगाकर केंद्र पर जाएं।
  • केंद्र के अंदर मोबाइल, ब्लू-टूथ, पेजर, व्हाइटनर और इरेजर लेकर नहीं जाएं ।
  • ओएमआर सीट पर व्हाइटनर और इरेजर का इस्तेमाल नहीं करें ।
  • दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए राइटर की सुविधा
  • दिव्यांग छात्रों को प्रति घंटा 20 मिनट अतिरिक्त दिया जायेगा।

परीक्षा केंद्र पर रखी जायेगी इन बातों की जानकारी

  • वीक्षकों के मोबाइल रखने पर रहेगी पाबंदीहर
  • दिन परीक्षा के दौरान सभी विषयों में ओएमआर उत्तरपत्रक और उत्तरपुस्तिका पर परीक्षार्थी के फोटो सहित उनके सभी विवरण का मिलान किया जायेगा ।
  • केंद्राधीक्षक सभी वीक्षकों को परिचय पत्र जारी करेंगे
  • प्रवेश पत्र और उपस्थिति पत्रक से परीक्षार्थी का मिलान किया जायेगा ।

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here