बिहार बोर्ड ने जारी किया इंटर परीक्षा 2022 का एडमिट कार्ड, ऐसा करने पर नहीं होगा मान्य, बोर्ड ने रखी परीक्षा के लिए शर्त छात्रों को मानना अनिवार्य

BSEB

Bihar Board 12th Admit Card 2022 : बिहार बोर्ड समेत सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड के मैट्रिक इंटर के करीब पौने दो लाख परीक्षार्थियों का 25 जनवरी तक टीकाकरण कराना है। प्रखंड स्तर पर टीम बनाकर अभियान चलाना है। एडमिट कार्ड देने से पहले टीकाकरण का सर्टिफिकेट लें सभी स्कूल और कॉलेज।

एक फरवरी से इंटर परीक्षा और उसके बाद 17 फरवरी से मैट्रिक की परीक्षा

परीक्षा से पहले सभी परीक्षार्थियों का टीकाकरण कराना है। बेहतर करने वाले स्कूल 26 जनवरी को सम्मानित किए जाएंगे। फरवरी से बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। सबसे पहले बिहार बोर्ड की एक फरवरी से इंटर परीक्षा और उसके बाद 17 फरवरी से मैट्रिक की परीक्षा है। इसके साथ ही सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड की टर्म 2 की परीक्षा मार्च में संभावित है।

Bihar Board 12th Admit Card 2022 : इंटर का एडमिट कार्ड जारी, आज से मिलेगा छात्रों को, यहाँ जाने कैसे मिलेगा एडमिट कार्ड

परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों का भी परीक्षा से पहले टीकाकरण कराया जाना है।

बिहार बोर्ड की इंटर की परीक्षा में 60 हजार तो मैट्रिक की परीक्षा में 70 हजार बच्चे शामिल हो रहे हैं। इसी तरह सीबीएसई 12वीं बोर्ड में 10 हजार तो 10वीं बोर्ड में लगभग 17 हजार बच्चे हैं। इन परीक्षार्थियों के साथ ही 11वीं की स्कूल-कॉलेज स्तर पर होने वाली परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों का भी परीक्षा से पहले टीकाकरण कराया जाना है।

एडमिट कार्ड देने से पहले टीकाकरण का सर्टिफिकेट अनिवार्य।

डीईओ अब्दुस सलाम अंसारी ने कहा कि सभी स्कूल को निर्देश दिया गया है कि एडमिट कार्ड देने से पहले टीकाकरण का सर्टिफिकेट लें। इसके साथ ही प्रैक्टिकल परीक्षा में भी छात्रों को टीकाकरण की शर्त के साथ ही शामिल कराया जाए। प्रखंड स्तर पर इसके लिए टास्क फोर्स का गठन करना है।

Bihar Board 12th Admit Card 2022 Download : बिहार बोर्ड ने जारी किया 12वीं परीक्षा 2022 का एडमिट कार्ड, यहाँ जाने कैसे करें डाउनलोड

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here