Bihar Board Exam Me Copy Kaise Likhe ? यहां जाने बिहार बोर्ड मेट्रिक और इंटर परीक्षा 2023 में कॉपी लिखने का सही तरीका

Bihar Board Exam Me Copy Kaise Likhe : बिहार बोर्ड मेट्रिक और इंटर के सभी छात्र जो बोर्ड एग्जाम 2023 देने वाले हैं उनके लिए यह जानना बहुत ही जरूरी है कि बोर्ड एग्जाम में कॉपी कैसे लिखे ?

कोई स्टूडेंट्स कितना भी क्यों ना पढ़ लें, अगर बोर्ड एग्जाम में कॉपी लिखने का सही तरीका मालूम नहीं हो, तो कोई भी स्टूडेंट्स का ज्यादा मार्क्स नहीं आ सकता है। Bihar Board Exam Me Copy Kaise Likhe

यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप zeebihar.com पर पढ़ रहे हैं। जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे Update कर रहे हैं। आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ zeebihar.com पर।

बोर्ड परीक्षा में कॉपी कैसे लिखें?

अगर आपलोग बोर्ड परीक्षा 2023 देने वाले हैं, तो बोर्ड परीक्षा में कॉपी कैसे लिखें? टॉपर कॉपी कैसे लिखते हैं?, बोर्ड परीक्षा में कॉपी कैसे लिखे कि ज्यादा मार्क्स आए? यह सभी सवाल आपके दिमाग में जरूर आता होगा। Bihar Board Exam Me Copy Kaise Likhe

इसलिए आज के इस पोस्ट में हम इन सभी प्रश्नों का जबाव विस्तार से बताएंगे, ताकि जो भी छात्र बोर्ड एग्जाम 2023 देने वाले हैं उन्हें इस पोस्ट को पढ़कर काफी मदद मिले। इसलिए आप लोग इस पोस्ट को अंत तक ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें :

ये भी पढ़ें Bihar Board 12th Question Paper 2023 Pdf with Answers : बिहार बोर्ड 12वीं मॉडल प्रश्न पत्र 2023 उत्तर के साथ पीडीएफ जारी, यहां से होगा डॉउनलोड

Bihar Board Exam Me Copy Kaise Likhe : बोर्ड परीक्षा में सबसे अच्छे तरीके से कॉपी लिखने के लिए 8 महत्वपूर्ण बाते

1. कॉपी में उत्तर अच्छी हैंडराइटिंग में लिखें

अगर आपलोग सोच रहे हैं कि बोर्ड परीक्षा में अच्छा मार्क्स लाना है, तो इसके लिए आपको अच्छी हैंडराइटिंग का होना बहुत ही जरूरी है तभी आपलोग बोर्ड परीक्षा में ज्यादा से ज्यादा मार्क्स प्राप्त कर सकते हैं। बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने में अच्छी हैंडराइटिंग का योगदान बहुत होता है। अच्छी हैंडराइटिंग में लिखें।

ताकि उत्तर को चेक करने में टीचर को आसानी हो, साथ ही अच्छी लिखावट रहने से जो आप उत्तर लिखें है उसे समझने में भी कोई दिक्कत नहीं हो। इसलिए सभी स्टूडेंट्स को बोर्ड परीक्षा में कॉपी लिखते समय कोशिश करें कि हैंडराइटिंग दिखने में काफी सुंदर हो।

2. प्रश्न पत्र को अच्छी तरह से पढ़ कर ही आंसर लिखें

बोर्ड परीक्षा में कॉपी लिखने से पहले सारे इंस्ट्रक्शन को अच्छी तरह से पढ़े। क्वेश्चन पेपर में दिये गए इंस्ट्रक्शन को पालन करते हुए ही आंसर लिखें। प्रश्नों के उत्तर लिखते समय शब्दों के लिमिट का ध्यान जरूर रखें।उत्तर लिखने से पहले प्रश्न को ठीक तरह से पढ़ कर समझें उसके बाद सटीक उत्तर लिखें। Bihar Board Exam Me Copy Kaise Likhe

परीक्षा होने के बाद हमने बहुत छात्रों को यह कहते सुना है कि गलत डाटा के प्रयोग करने के कारण मेरा यह प्रश्न गलत हो गया। ऐसा गलती आपलोग कभी ना करें, इसलिए जो भी प्रश्न में डाटा दिया हुआ है, उसे अच्छी तरह से पढ़कर लिखें और बाद में रीचेक भी जरूर करें।

3. Importants Points को Underline जरूर करें

बोर्ड परीक्षा में कॉपी में उत्तर लिखते समय Importants Points को अंडर लाइन जरूर करें। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है, कॉपी चेक करने वाले टीचर की नजर इस पर पड़ने से वह खुश हो जाता है, ऐसे में अधिक नंबर मिल सकता है। Bihar Board Exam Me Copy Kaise Likhe

महत्वपूर्ण प्वाइंट को अंडर लाइन करते हुए लिखने से टीचर को अच्छी तरह से समझ आ जाता है कि आप उत्तर में क्या लिखना चाहते हैं। ऐसे में अधिक अंक मिलने के चांस बढ़ जाता है। Bihar Board Exam Me Copy Kaise Likhe

4. लाल या हरे पेन का इस्तेमाल कभी ना करें

बोर्ड परीक्षा में भूलकर भी लाल या हरे पेन का इस्तेमाल कभी न करे। क्योंकि बोर्ड परीक्षा में लाल या हरे पेन का प्रयोग करना वर्जित है।बहुत स्टूडेंट ऐसे होते हैं जो परीक्षा देने के लिए नया पेन लेकर जाते हैं जोकि गलत है।

शुरू में नया पेन स्मूथ नहीं चलता है और ऐसे में कॉपी पर लिखने में दिक्कत महसूस होगा। साथ ही नये पेन का प्रयोग करने से हैंडराइटिंग भी अच्छी तरह से नहीं बैठती है।इसलिए बोर्ड एग्जाम की कॉपी लिखने में नया पेन का प्रयोग कभी ना करें। नया पेन के जगह पर पहले से ही लिखा हुआ पेन का इस्तेमाल करें। बोर्ड एग्जाम में कॉपी लिखने के लिए नीला और काले पेन का इस्तेमाल करें। Bihar Board Exam Me Copy Kaise Likhe

5. शुद्ध शुद्ध लिखने का प्रयास करे

हमने बहुत स्टूडेंट्स को यह कहते हुए सुना है कि हमारा बोर्ड परीक्षा बहुत ही अच्छा गया था, मगर फिर भी मेरा कम मार्क्स आया है। कम मार्क्स आने का कारण शुद्ध- शुद्ध नहीं लिखने से होता है।

कॉपी जांचकर्ता टीचर अगर कोई वाक्य में गलत गलत लिखा हुआ देखते ही कुछ मार्क्स काट लेता है। इसलिए कोई भी वाक्य को लिखते समय वाक्य की शुद्ध का जरूर ध्यान रखें। Bihar Board Exam Me Copy Kaise Likhe

6. कॉपी में ज्यादा काट-कूट ना करें

कॉपी लिखते समय यह हमेशा ध्यान रखें कि कॉपी में ज्यादा काट-कूट ना करें। ज्यादा काट-कूट करने से कॉपी दिखने में बहुत ही खराब लगता है, कॉपी चेक करने वाले टीचर को कॉपी चेक करने में काफी दिक्कत होता है इससे टीचर आपका मार्क्स भी काट सकते है। Bihar Board Exam Me Copy Kaise Likhe

ये भी पढ़ें BSEB 12th Admit Card 2023 Download : बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2023 का एडमिट कार्ड हुआ जारी, यहां जानें कैसे मिलेगा एडमिट कार्ड

7. जिन प्रश्नों का उत्तर आप जानते हो पहले उस प्रश्न को हल करे

जिस प्रश्न का उत्तर अच्छी तरह से पता हो उस प्रश्न का उत्तर पहले लिखें। बोर्ड परीक्षा देते समय कॉपी के पहले पेज को अच्छी तरह से लिखें। पहले पेज में वही प्रश्नों का उत्तर लिखें जिसका उत्तर पूरी तरह से याद हो। Bihar Board Exam Me Copy Kaise Likhe

कॉपी के शुरू के पेजों में कभी भी ज्यादा काट-कूट ना करें।प्रश्न में पूछा गया हो उसी का सटीक उत्तर लिखीए । अगर कोई प्रश्न का उत्तर सही तरह से याद नहीं है, तो उस प्रश्न को अंत में हल करें। प्रश्न में जो पूछा जा रहा है सिर्फ उसी का उत्तर दे उत्तर को ज्यादा बढ़ा चढ़ाकर कभी ना लिखें।

8. चित्रों का प्रयोग जरूर करे

बोर्ड परीक्षा में कुछ ऐसे प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं जिसमें की चित्र बनाना बहुत ही अनिवार्य होता है। कुछ लघु उत्तरीय या दीर्घ उत्तरीय प्रश्न में ऐसे भी प्रश्न दिया रहता है उत्तर को सचित्र वर्णन करें। ऐसे प्रश्नों में स्टूडेंट्स को अधिक अंक प्राप्त करने का अच्छा मौका मिल जाता है।

क्योंकि आपलोग भी जानते होंगे कि चित्र वाले प्रश्न में फूल मार्क्स दिया जाता है। बशर्ते चित्र पूरी तरह से सटीक और साफ़ सुथरा होना चाहिए। कोई भी प्रश्न का उत्तर लिखते समय अगर आपको लग रहा है कि चित्र बनाना से ज्यादा मार्क्स मिल सकता है तो जरूर बनाएं। Bihar Board Exam Me Copy Kaise Likhe

Note :- बोर्ड परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त करने के लिए मिला-जुलाकर कहा जाए तो कॉपी लिखते समय उपरोक्त सभी बातें को ध्यान में रखते हुए प्रश्नों का उत्तर लिखें।

अगर कोई भी स्टूडेंट इन सब बातों को ध्यान रखते हुए परीक्षा देता है, तो वह एग्जाम में जरूर बेहतर अंक प्राप्त करेगा। Bihar Board Exam Me Copy Kaise Likhe

उपरोक्त सभी बिंदुओँ की मदद से हमने आपको पूरी न्यू अपडेट के बारे मे  बताया ताकि आप इसका पूरा – पूरा लाभ  प्राप्त कर सकें। अन्त, आर्टिकल के अन्त में, हमें उम्मीद है कि आप सभी को हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक, शेयर व कमेंट करेगे।

बिहार बोर्ड की सभी बड़ी खबरें जानने हेतु ज्वॉइन करें

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Follow On Google News – Click on Star 🌟

Join WhatsApp – Click Here