Inter Annual Examination 2022: इंटर वार्षिक परीक्षा 2022 में स्कूल और कॉलेजों की गलती का खामियाजा परीक्षार्थियों को भुगतना पड़ सकता है। राज्यभर के 3244 स्कूल-कॉलेजों ने इंटर परीक्षा का फॉर्म तो भर दिया गया है, लेकिन अभी तक रजिस्ट्रेशन और परीक्षा शुल्क जमा नहीं किया है। अगर इन छात्रों का शुल्क जमा नहीं हुआ तो बिहार बोर्ड द्वारा प्रवेश पत्र जारी नहीं करेगा।
इंटर परीक्षा एक फरवरी से 14 फरवरी तक चलेगी
इसकी जानकारी बोर्ड ने सभी स्कूल-कॉलेजों को दे दी है। बोर्ड के बार-बार कहने के बाद भी अब तक शुल्क जमा नहीं हुआ है। बोर्ड ने छात्र हित में अंतिम मौका 18 दिसंबर तक दिया है। अगर 18 दिसंबर तक ऑनलाइन शुल्क जमा नहीं किया गया तो छात्रों का प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जायेगा। ज्ञात हो कि इंटर परीक्षा एक फरवरी से 14 फरवरी तक चलेगी। इससे पहले दस से 20 जनवरी तक इंटर की प्रायोगिक परीक्षा होगी। बोर्ड की मानें तो प्रायोगिक परीक्षा के पहले प्रवेश पत्र जारी होगा। मिली जानकारी के अनुसार जनवरी के पहले सप्ताह में प्रवेश पत्र जारी होना है।
एक अरब 10 करोड़ 56 लाख रुपये बकाया:
बोर्ड की मानें तो जिन छात्रों ने अभी तक शुल्क जमा नहीं किया है, उन सभी का शुल्क मिलाकर एक अरब दस करोड़ 56 लाख 2820 रुपये हो
रहा है। बोर्ड ने स्पष्ट कहा है कि जब तक आवेदन शुल्क जमा नहीं होगा, प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जायेगा। बोर्ड के अनुसार परीक्षा शुल्क से अधिक रजिस्ट्रेशन शुल्क बकाया है।
Railway Recruitment 2021 : सेंट्रल रेलवे में बिना परीक्षा भर्ति, यहाँ से करें आवेदन
बिहार मे जिले और स्कूलों की संख्या
अररिया- 56, अखल- 49, औरंगाबाद 104, बांका – 82, बेगूसराय-86, भागलपुर- 87, भोजपुर- 121, बक्सर 74, दरभंगा- 122, पूर्वी चंपारण 95. गया – 158, गोपालगंज- 88, जमुई 104, जहानाबाद- 57, कैमूर- 52, कटिहार- 35, खगड़िया – 61, किशनगंज- 20, लखीसराय-58, मधेपुरा-95, मधुबनी- 108, मुंगेर- 52, मुजफ्फरपुर- 129, नालंदा- 119, नवादा – 86, पटना- 209, पूर्णिया – 54, रोहतास- 120, सहरसा- 41, समस्तीपुर- 105, सारण- 162, शेखपुरा- 28, शिवहर- 10, सीतामढ़ी 61, सीवान 106, सुपौल- 51, वैशाली 153 पश्चिम चंपारण 731
सबसे ज्यादा तीस हजार से अधिक छात्र पटना से
Inter Annual Examination 2022: बोर्ड की मानें तो सबसे ज्यादा पटना जिले से 209 स्कूल-कॉलेज इसमें शामिल हैं। पटना जिले की बात करें तो तीस हजार से अधिक परीक्षार्थी जिलेभर से शामिल हैं। वहीं जमुई, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, नालंदा, रोहतास, सारण, सीवान, वैशाली, भोजपुर आदि जिलों में सौ से अधिक स्कूल-कॉलेज हैं, जहां के छात्रों का शुल्क जमा नहीं हुआ है।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here