BSEB 12th Copy Check 2022 : इंटर परीक्षा की कॉपियों की जांच 11 दिन में तो मैट्रिक की 13 दिन में पूरी की जाएंगी। इंटर की परीक्षा अब महज सोमवार को ही बाकी है और 17 फरवरी से मैट्रिक की परीक्षा शुरू होगी है। इसके साथ ही बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इन दोनों परीक्षा की कॉपियों की जांच की तैयारी शुरू कर दी है। कॉपियों की जांच को लेकर मूल्यांकन केन्द्रों के निर्धारण के साथ जांच की तिथि निर्धारित कर दी गई है।
जिले में कुल 12 केन्द्रों पर इंटर और मैट्रिक की कॉपियों की जांच होगी
जिले में कुल 12 केन्द्रों पर इंटर और मैट्रिक की कॉपियों की जांच होगी। इस बार दोनों ही परीक्षा की कॉपी जांच के लिए अलग-अलग केन्द्र बनाए गए हैं। छह केन्द्र इंटर मूल्यांकन तो छह केन्द्र मैट्रिक मूल्यांकन के लिए निर्धारित किए गए हैं। 26 फरवरी से इंटर तो पांच मार्च से मैट्रिक की कॉपियों की जांच शुरू होंगी।
इंटर आठ मार्च व मैट्रिक की कॉपी 17 मार्च तक जांची जाएंगी।
जिले में लगभग ढाई हजार परीक्षक दोनों कॉपियों की जांच के लिए प्रतिनियुक्त होंगे। अपर मुख्य सचिव संजय कुमार व बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कॉपियों की जांच में पारदर्शिता बरतने व सही ढंग से जांच के लिए गाइडलाइन जारी किया है। इंटर आठ मार्च व मैट्रिक की कॉपी 17 मार्च तक जांची जाएंगी।
एक मूल्यांकन केन्द्र पर लगेंगे कम से कम सात कम्प्यूटर
बोर्ड ने निर्देश दिया है कि हर मूल्यांकन केन्द्र पर कम से कम सात कम्प्यूटर लगाए जाएंगे। इसकी तैयारी परीक्षा खत्म होने के साथ ही शुरू कर देनी है। छह कम्प्यूटर में हर दिन जांची गई कॉपियों के प्राप्तंक की प्रवृष्टि की जाएगी। एक कम्प्यूटर मूल्यांकन केन्द्र निदेशक रखेंगे जो परीक्षक के दिए गए अंकों की जांच करेंगे। केन्द्र पर मूल्यांकन अवधि के दौरान किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं | देना है। एक केन्द्र पर कम से कम 200-250 परीक्षाक प्रतिनियुक्त रहेंगे।
26 से कॉपी जांच इंटर की कॉपी जांच शुरू
26 फरवरी से इंटर की कॉपी जांच शुरू हो रही है और इस दिन से ही 9वीं की वार्षिक परीक्षा भी शुरू हो रही है। ऐसे में इन स्कूलों के छात्र वार्षिक परीक्षा में कैसे शामिल होंगे। यह सवाल स्कूल के प्रभारी से लेकर अधिकारियों को भी हलकान किए हुए है। वहीं, परीक्षा कैसे होगी इसको लेकर छात्र भी संशय में हैं। इस बार 9वीं की वार्षिक परीक्षा बोर्ड की ओर से भेजे गए प्रश्नपत्र और ओएमआर शीट पर ली जानी है।
BSEB Exam 2022 : बिहार बोर्ड रोक सकता है 10th और 12th परीक्षा का रिजल्ट, बोर्ड ने दी चेतावनी
जिला स्कूल में बारकोडिंग का काम किया जा रहा है।
जिन स्कूलों में इंटर परीक्षा की कॉपी जांच को लेकर मूल्यांकन केन्द्र बनाया गया है वहां परीक्षा कैसे होगी, यह सवाल सभी उठा रहे हैं। इंटर की कॉपी जांच के लिए पांच स्कूल और एक कॉलेज में केन्द्र बनाया गया है। डीईओ अब्दुस सलाम अंसारी ने कहा कि बोर्ड से बात की जा रही है। जिला स्कूल से बारकोडिंग सामग्री को एक कमरे में सुरक्षित रखने को निर्देश: जिला स्कूल में बारकोडिंग का काम किया जा रहा है।
25 तक बारकोडिंग के काम को पूरा कर सभी सामग्री एक कमरे में अपने स्तर से सुरक्षित रखवाया जाए।
इसको लेकर डीईओ ने कोषागार पदाधिकारी को पत्र लिखा है कि यहां मूल्यांकन केन्द्र भी है और बच्चों की परीक्षा भी। ऐसे में 25 तक बारकोडिंग के काम को पूरा कर सभी सामग्री एक कमरे में अपने स्तर से सुरक्षित रखवाया जाए।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here