Bihar Board 12th Admission: इंटर सत्र 2021-23 में 17 लाख दो हजार सीटों पर होगा एडमिशन , यहाँ जाने कब से होगा ऑनलाइन आवेदन

इंटर में 17 लाख दो हजार सीटों पर होगा नामांकन

पटना बिहार बोर्ड ने इंटर दाखिला की प्रक्रिया शुरू कर दी है। राज्यभर के इंटर स्कूल व कॉलेजों में ऑनलाइन नामांकन के लिए संकायवार सीटों की घोषणा की दी गयी है। छात्र सीटों के मुताबिक दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं । इस बार 3564 स्कूल व कॉलेजों की 17 लाख दो हजार सीटों पर नामांकन होगा। इनमें सरकारी, गैरसरकारी, एफिलिएटेड व संबद्ध कॉलेज व स्कूल शामिल हैं।

इस बार सीटें नहीं बढ़ी हैं, जबकि 2019 की तुलना में 2020 में दो लाख सीटें बढ़ी थीं। चूंकि कोरोना के कारण संबद्धता की प्रक्रिया नहीं हो पाई। इस बार भी 2020 की तरह 17.02 लाख सीटों पर दाखिला होगा ।

Arts में 702576 तो Science संकाय में 768156 हैं सीटें

बिहार बोर्ड ने इंटर दाखिला की प्रक्रिया शुरू कर दी है। राज्य के इंटर स्कूल और कॉलेजों में इस बार 702576 सीटें कला संकाय में, 768156 सीटें विज्ञान संकाय में, 229748 सीटें वाणिज्य संकाय में हैं, तथा एग्रीकल्चर में राज्यभर में 1520 सीटें हैं। इन सीटों पर छात्र-छात्राओं का नामांकन होना है।

इंटर के लिए आवेदन बोर्ड वेबसाइट www.ofssbihar.in पर किया जायेगा इंटर दाखिला में हर छात्र को मौका मिले, इसके लिए मैट्रिक उत्तीर्णता से अधिक सीटें इंटर स्कूल और कॉलेजों में है। इस बार मैट्रिक में 12 लाख 93 हजार 54 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि 17 लाख से अधिक सीटों पर नामांकन होगा। बिहार बोर्ड के अलावा सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य राज्यों के छात्र भी इंटर में नामांकन ले रहे हैं। ऐसे में उन छात्रों को फायदा होगा।

आपत्ति लेने के बाद शुरू होगा ऑनलाइन आवेदन

बिहार बोर्ड ने राज्यभर के स्कूल और कॉलेजों को संकायवार सीटों पर शिकायत दर्ज करने का 13 जून तक समय दिया है। अगर किसी स्कूल या कॉलेज के सीटों में कोई त्रुटि है तो वो इस पर आपत्ति दे सकते हैं। बोर्ड की मानें तो 13 जून के बाद ऑनलाइन आवेदन लिया जायेगा।

11th की में दाखिला के लिए संकायवर सीटे

संकाय सीटें

Science 702576

Arts 768156

कृषि 1520

वाणिज्य 229748

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here