बिहार बोर्ड ने इंटर सत्र 2021-23 में Admission के लिए Online Apply की तिथि जारी कर दी है। 11वीं में नामांकन के लिए कला संकाय में 45, विज्ञान में 41, वाणिज्य में 13% सीटें हैं
BSEB 11th Admission 2021 : बिहार बोर्ड यानी BSEB ने इंटर सत्र 2021-23 में Admission के लिए Online Apply की तिथि जारी कर दी है।
19 जून से करें आवेदन:
बता दें की इच्छुक विद्यार्थी 19 से 28 June, 2021 तक Admission लिए Online Apply करेंगे।
इस तारीख को डाउनलोड करें प्रॉस्पेक्टसः
बताते चलें की Online Apply के लिए सामान्य प्रॉस्पेक्टस (Common Prospectus) 17 जून को BSEB के OFSS वेबसाइट पर डाला जाएगा।
छात्र 17 जून को वेबसाइट पर तीन बजे के बाद सामान्य प्रॉस्पेक्टस (Common Prospectus ) डाउनलोड कर सकते हैं।
साथ में सामान्य प्रॉस्पेक्टस (Common Prospectus) पढ़कर Online Apply करने की प्रक्रिया, चयन की प्रक्रिया, आरक्षण आदि नियमों को जान पाएंगे।
OFSS Bihar Inter (11th) Admission Online Form 2021
🟢 Application Start Date:- 19 June 2021
🔴 Application Last Date:- 28 June 2021
बिहार बोर्ड से संबद्ध सरकारी स्कूलों, अंगीभूत कॉलेजों और सम्बद्ध कॉलेजों में नामांकन के लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सभी संस्थानों में नामांकन से पहले इनमें निर्धारित सीटों की संख्या को सार्वजनिक कर दिया था, जिससे किसी प्रकार की त्रुटि पर आपत्ति पहले ही आ जाए।
आपत्ति का वक्त पूरा हो चुका है और अब विद्यार्थियों को नामांकन प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार है। इस बार नामांकन के लिए कुल 17.02 लाख सीट निर्धारित हैं,
जिनमें सबसे अधिक 45 फीसदी सीटें कला संकल्प के लिए निर्धारित हैं। राज्य के 3601 संस्थानों की 11वीं कक्षा में कला संकाय के लिए कुल 7.63 लाख सीटें निर्धारित हैं। विज्ञान की सीटें 7.02 लाख हैं जो कुल सीटों का 41 फीसदी है।
वहीं वाणिज्य में सीटें 2.29 लाख ही हैं। कुल सीटों के मुकाबले वाणिज्य में सिर्फ 13 फीसदी सीटें निर्धारित हैं। वहीं कृषि के लिए सभी 38 जिलों में 40-40 सीटें निर्धारित हैं। तीनों संकायों में सबसे अधिक सीटें पटना में है। वहीं सबसे कम सीटें शेखपुरा में है।
बोर्ड ने तीन संकाय में दी भरपूर सीटें, सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को आसानी से मिलेगा प्रवेश
इंटर में इस बार नामांकन के लिए 17 लाख दो हजार सीटें हैं
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here
इंटर में नामांकन/परीक्षा से संबंधित सभी जानकारियों के लिए अभी Telegram Group / facebook को जॉइन करें