Bihar board 10th result 2021: 10वीं परीक्षा में सिमुलतला विद्यालय की पूजा कुमारी समेत तीन छात्र टॉपर

Bihar Board Class 10th Result 2021: बिहार बोर्ड (BSEB) 10वीं परीक्षा के परिणाम घोषित हो चुके हैं। कुल 78% छात्र पास हुए हैं। बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा में सिमुलतला विद्यालय की पूजा कुमारी ने टॉप किया है। पूजा को राज्य में प्रथम स्थान मिला है। बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट में टॉप-10 में कुल 101 छात्रों ने स्थान पाया है जिसमें सबसे से अधिक सिमुलतला विद्यालय के छात्र हैँ। इस बार टॉप-10 में सिमुलतला से 13 छात्र शामिल हैं।

देखें अपना रिजल्ट-

बिहार बोर्ड के अनुसार, सिमुलतला आवासीय विद्यालय की पूजा कुमारी, सुभदर्शिनी और बलदेव हाईस्कूल दिनारा, रोहतास के संदीप कुमार ने संयुक्त रूप से 484 अंक (96.80%) प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया है। बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशयल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in और onlinebseb.in जारी किए गए हैं। बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र अपना रिजल्ट यहां डायरेक्ट लिंक पर चेक कर सकेंगे।- click here

cbse result 1464468453
मैट्रिक परीक्षाफल

एक नजर में देखें मैट्रिक परीक्षाफल का विवरण-परीक्षाफलः

वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2021 में कुल 16,54,171 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे, जिसमें 8,29,278 छात्र तथा 8.24,893 छात्राएँ थे। वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2021 में कुल 4,13,087 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 5,00,615 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा 3,78,980 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं ।

वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2021 में कुल 12,93,054 विद्यार्थी (छात्र- 6,76,518 एवं छात्राएं- 6,16,536)

उत्तीर्ण हुए हैं। उत्तीर्ण विद्यार्थियों का कुल प्रतिशत 78.17% है । . वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2021 का आयोजन राज्य के 1,525 परीक्षा केन्द्रों पर दिनांक

17 फरवरी, 2021 से 24 फरवरी, 2021 के बीच कदाचारमुक्त, स्वच्छ तथा पूरी कडाई के साथ शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ था।

image editor output image162082030 1617623011432
एक नजर में देखें मैट्रिक परीक्षाफल का

Rn college Telegram group – Click here

Rn college Facebook group – Click here

Bihar University info – Click here