Bihar Board 10th Result 2021: जारी यहाँ से करे Check, 78 फीसदी पास

बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपना रिजल्ट बिहार बोर्ड 10th यहाँ देखे:

BSEB Bihar Board 10th Result 2021

यहां सबसे पहले देखे मैट्रिक रिजल्ट- Bihar Board 10th Result 2021

बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2021 का आयोजन 17 फरवरी से 24 फरवरी 2021 तक किया गया था। बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में कुल 16 लाख 84 हजार 466 परीक्षार्थी शामिल हुए। इनमें आठ लाख 37 हजार 803 छात्राएं और आठ लाख 46 हजार 663 छात्र थे। मैट्रिक परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन 12 से 24 मार्च तक पूरा कर लिया गया था।

IMG 20210405 063048

Click here नीचे दिए गए लिंक पे क्लिक करें click here for results

IMG 20210404 224049
👇👇👇👇👇👇👇👇👇

Click here for results : – link 1 Click Here

Click here for results :- link 2 click here

Click here for results:- link 3 click here

Click here for results:- link 4 click here

Click here for results:- link 5 click here

बिहार बोर्ड 10वीं के 2021 के रिजल्ट में टॉप टू में दो लड़कियों को स्थान मिला है.

पूर्वी चम्पारण की पूजा कुमारी ने प्रथम स्थान हासिल किया है
शुभदर्शीनी कुमारी दूसरी टॉपर हैं.
दोनों सिमुलतला आवासीय विद्यालय की छात्रा हैं.

Bihar board 10th result 2021 to be released today : बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट आज जारी कर दिए जाएंगे। बिहार बोर्ड के अनुसार राज्य के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी (5 अप्रैल 2021 को) दोपहर बाद 3.30 बजे रिजल्ट की घोषणा करेंगे। छात्र यहां रिजल्ट जारी होने के तुरंत बाद अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक यहां आसानी पा सकेंगे।

image editor output image1509125381 1617616374585

बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र अपना रिजल्ट समिति की वेबसाइट onlinebseb.in 

biharboardonline.bihar.gov.in

ग्रेस नंबर से काफी छात्र पास करेगे

Bihar बोर्ड ने ग्रेस नंबर देने की नीति अपना रखी है. इसके अनुसार, अगर कोई छात्र किसी एक विषय में 8 % और इससे कम नंबर व दो विषयों में 4-4 % व

उससे कम नंबर से “Fail” हो जाता है तो उसे ग्रेस नंबर देकर अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाता है:

वहीं अगर कोई छात्र कुल 75 % अंक हासिल करता है और किसी एक विषय में 10 % से कम नंबर से “Fail” हो जाता है तो उसे “Pass” घोषित कर दिया जाता है।

आप इन वेबसाइटों की मदद से अपना रिजल्ट आसानी से चेक़ कर पाएंगे…👇

  1. onlinebseb.in
  2. bsebonline.org
  3. biharboard.ac.in
  4. biharboardonline.bihar.gov.in Note :- सर्वर डाउन रहने के वजह से अगर आपका रिजल्ट चेक नहीं हो पाएगा तो मुझे पर्सनली संदेश भेज दीजिये आपका रिजल्ट चेक कर के सेंड कर दिया जाएगा।

BSEB ने बनाया रिकॉर्ड:

बता दें कि पिछले साल BSEB ने मार्च महीने के अंतिम सप्ताह में रिजल्ट जारी कर दिया था।

लेकिन इस बार देशभर में फैले COVID-19 महामारी के बावजूद भी BSEB ने मार्च के तीसरे हफ्ते में “BSEB 10th Exam-2021” रिजल्ट जारी कर नया रिकॉर्ड बना दिया है।

बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट का लिंक आधिकारिक वेबसाइट onlinebseb.in पर दिखने लगा है। विद्यार्थी इस लिंक पर क्लिक कर अपना रोल कोड व रोल नंबर डालकर रिजल्ट चेक कर सकते है।

Rn college Telegram group – Click here

Rn college Facebook group – Click here

Bihar University info – Click here