Bihar B.ED Admission Counselling 2022 : बीएड में नामांकन को कल जारी होगी 1st मेरिट लिस्ट, यहां जाने कैसे होगा नामांकन

Bihar B.ED Admission Counselling 2022 : दो वर्षीय बीएड व शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए च्वॉइस फिलिंग व रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है. अभ्यर्थियों को अधिकतम 12 कॉलेजों को चुनने के विकल्प दिये गये थे. 11 अगस्त को वेबसाइट पर आवंटित कॉलेजों-संस्थानों की सूची जारी कर दी जायेगी।

22 तक नामांकन को करना होगा कन्फर्म

22 अगस्त तक अभ्यर्थी आवंटित कॉलेजों व संस्थानों के लिए सहमति देंगे और ऑनलाइन तीन हजार रुपये आंशिक राशि जमा करेंगे. 12 से 26 अगस्त तक अभ्यर्थी संबंधित कॉलेज, जहां उनका नामांकन सुनिश्चित होगा, वहां जाकर अपना पेपर वेरिफिकेशन करा सकेंगे।

कॉलेज में ही वे फीस जमा कर नामांकन ले सकेंगे

इसके बाद उक्त कॉलेज में ही वे फीस जमा कर नामांकन ले सकेंगे। छात्र असुविधा होने पर हेल्पलाइन नंबर 07314629842 व इ-मेल help deskcetbed2022@gmail.com द्वारा परामर्श ले सकेंगे।

BRABU PG 1st Merit List 2021 : आज जारी हो सकती है PG की 1st मेधा सूची ,इस तिथि से एडमिशन प्रकिया, जाने विस्तृत जानकारी

राज्य भर के 14 विश्वविद्यालयों के 337 बीएड कॉलेजों में 36,850 सीटों पर नामांकन

राज्य भर के 14 विश्वविद्यालयों के 337 बीएड महाविद्यालयों / संस्थानों में 36,850 सीटों पर नामांकन होना है. इनमें 6 सरकारी, 29 अंगीभूत, 302 प्राइवेट 20 अल्पसंख्यक, 8 महिला व 1 पुरुष कॉलेज शामिल हैं. सभी कॉलेजों की लिस्ट वेबसाइट पर उपलब्ध है. मेरिट व आरक्षण को ध्यान में रखकर सीटें आवंटित की जायेंगी.

बिहार B.ed परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करे

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here

NSP Scholarship 2022 : नेशनल स्कॉलरशिप 2022-23 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, यहाँ से जल्द करें आवेदन