Bihar B.Ed. Admission 2022-24 : सेशन रेगुलर करने के लिए इस बार बीएड में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। फिलहाल राजभवन से नोडल एजेंसी बनाए जाने की घोषणा का इंतजार है। घोषणा होते ही इस साल आवेदन लेने की तैयारी शुरू हो जाएगी। सीसीडीसी डॉ. अमिता शर्मा ने कहा कि पिछले दो साल से एलएन मिथिला विवि को प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के कॉलेजों में दाखिले के लिए नोडल एजेंसी बनाया जा रहा है। राजभवन के निर्णय पर है कि आगे किसे बनाया जाता है। एलएन मिथिला विवि को फिर से इसकी जिम्मेदारी मिल सकती है।
प्रदेश के 342 बीएड कॉलेजों में 37350 सीटें हैं
प्रदेश में 342 बीएड कॉलेज हैं। इनमें वर्ष 2021-23 के लिए 37350 सीटों के विरुद्ध 37169 छात्र-छात्राओं का दाखिला हुआ था। पिछले कई वर्षों में पहला मौका था जब 99.52 प्रतिशत नामांकन हुए। प्रदेश के 14 विवि में से 10 विवि में शत-प्रतिशत नामांकन हुआ। सिर्फ आर्यभट्ट विवि पटना में 1, जेपी विवि छपरा में 121, केएसडीएसयू में 19, मगध विवि, गया में 40 सीटें रिक्त रह गई थीं।
Bihar B.Ed. Admission 2022-24 : परीक्षा के आयोजन में लेट होने से साल के अंत तक काउंसिलिंग
इसमें कोई दो वर्षों की बाध्यता का नियम नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछले साल कोरोना के कारण फरवरी में नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई। लेकिन, आवेदन की तिथि तीन-तीन बार बढ़ानी पड़ी। परीक्षा के आयोजन में लेट होने से साल के अंत तक काउंसिलिंग और फिर नामांकन हुए। इससे सेशन लेट हो गया।
बिहार विश्वविद्यालय में 59 बीएड कॉलेज हैं, जिनमें 6300 सीटें हैं।
राज्य नोडल विवि के नोडल पदाधिकारी डॉ. अशोक मेहता ने कहा कि कोरोना के बावजूद दोनों साल सफलता से नामांकन प्रक्रिया हुई। इस बार भी जिम्मेदारी मिली तो इसके लिए तैयार हैं। प्रदेश में सबसे अधिक बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में 59 बीएड कॉलेज हैं, जिनमें 6300 सीटें हैं।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here