BSEB Exam 2023 : बिहार बोर्ड परीक्षा समिति BSEB के 2023 में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर। अगले साल होने वाली बोर्ड की मैट्रिक व इंटर परीक्षा में कई तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे।
परीक्षा पैटर्न को सुधार करने के लिए कई तरह के बदलाव
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक और इंटर परीक्षा के पैटर्न को सुधार करने के लिए कई तरह के बदलाव किए हैं। जो कि इस बार होने वाले परीक्षा में नजर आएगा।
सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निर्देश जारी
अब बिहार बोर्ड में मैट्रिक व इंटर की सैद्धांतिक विषयों की मुख्य परीक्षा में सामान्य छात्रों की तुलना में विकलांग या दिव्यांग परीक्षार्थियों को कई तरह की नई सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निर्देश जारी कर दिया है।
बिहार बोर्ड परीक्षा 2023 मिलेगा 20 मिनट का अतिरिक्त समय
परीक्षा में सामान्य छात्र-छात्राओं की अपेक्षा दिव्यांग परीक्षार्थियों को 20 मिनट अतिरिक्त समय मिलेगा। इनसे वैकल्पिक प्रश्न ज्यादा पूछे जाएंगे।
दृष्टिबाधित बच्चों से डायग्राम व मैप की जगह उतने ही नंबर के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। साथ ही साथ उन्हें जमीन पर बैठकर परीक्षा देने और लेखक की भी सुविधा मिलेगी। जिसको लेकर बिहार कोर्ट ने निर्देश जारी कर दिया है।
Bihar Board Exam 2023 दिव्यांग छात्रों को होती थी दिक्कत
बता दें कि परीक्षा में कुछ प्रश्न लघु व दीर्घ पूछे जाते हैं, जिसे हल करने में दिव्यांग छात्रों को काफी दिक्कत होती है और वह परीक्षा में बेहतर नहीं कर पाते हैं।
ऐसे में उनके लिए परीक्षा समिति ने विद्यालयों को वैकल्पिक प्रश्नों की संख्या बढ़ाने की बात कही गई है। साथ ही परीक्षा के दौरान कई छात्र ट्राई साइकिल से आते-जाते हैं, उनका भी विशेष ध्यान रखने को कहा है।
Bihar Board Exam 2023 जमीन पर बैठकर परीक्षा देने की सुविधा
उन्हें बैंच पर बैठने में दिक्कत होती है। परीक्षा केंद्र पर व्यवस्था नहीं होने की वजह से उन्हें मजबूरन उसी ट्राई साइकिल पर बैठकर परीक्षा देनी पड़ती है। ऐसे में (BSEB) समिति ने दिव्यांग छात्रों के लिए परीक्षा कक्ष में जमीन पर बैठकर परीक्षा दिलाने का निर्देश दिया है।
परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करे
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here