बीआरए बिहार विवि में बीएड फर्स्ट और सकेंड ईयर के साथ एमएड-बीपीएड और बीएससी बीएड की परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हुईं। बीएड परीक्षाओं के लिए आठ केंद्र बनाये गए हैं जिनमें से दो मोतिहारी और बेतिया में हैं। बीएड की परीक्षा सुबह की पाली में और बीपीएड की परीक्षा दूसरी पाली में हुई। बीएड में छह हजार और बाकी कोर्स में दो हजार छात्र परीक्षा में शामिल हुए।
बीएड के छह केंद्र विवि परिसर में ही बनाये गये
परीक्षा के पहले दिन बारिश के कारण केंद्रों के बाहर पानी जमा हो गया था। बीएड के छह केंद्र विवि परिसर में ही बनाये गये थे। वहीं, बारिश और जलजमाव के कारण मोतिहारी और बेतिया के छात्रों की सुविधा के लिए स्थानीय केंद्र में ही केंद्र बनाया गया है।
छात्र गिरते-पड़ते और भीगते हुए परीक्षा केंद्र पहुंचे
विवि परिसर में पानी भर जाने और लगातार बारिश होने से छात्र गिरते-पड़ते और भीगते हुए परीक्षा केंद्र पहुंचे। शहर में परीक्षा के लिए एलएस कॉलेज, आरडीएस कॉलेज, आरबीबीएम कॉलेज, सोशल साइंस ब्लॉक, सोशल साइंस ब्लॉक न्यू (पीजी हिन्दी विभाग) और परीक्षा हॉल में केंद्र बनाया गया है। मोतिहारी में एमएस कॉलेज और बेतिया के एमजेके कॉलेज में केंद्र बना है।
केंद्रों पर सैनेटाइजर की व्यवस्था नहीं
परीक्षा के दौरान केंद्रों पर सैनेटाइजर की व्यवस्था नहीं थी। परीक्षार्थी अपना मास्क लगाकर पहुंचे थे। परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण हुई। किसी केंद्र से गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली है। एलएस कॉलेज में 54 परीक्षार्थी अतिरिक्त पहुंच गये। इनके नाम रोल शीट में नहीं थे। विचार-विमर्श के बाद इन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति दी गई। बारिश के कारण दस मिनट लेट आने पर भी कई छात्रों को प्रवेश दिया गया।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here