बीएड प्रवेश परीक्षा जिले में 35 नहीं, 32 केंद्रों पर होगी। बिहार विवि के भेजे प्रस्ताव पर मिथिला विवि ने मुहर लगा दी है। बीएड परीक्षा 13 अगस्त को होनी है। पहले यह परीक्षा 11 अगस्त को होनी थी, लेकिन नवोदय परीक्षा के कारण तारीख दो दिन बढ़ा दी गयी।
परीक्षा के लिए जो नये सेंटर बनाये गये
बीएड परीक्षा की नोडल अफसर प्रो अमिता शर्मा ने बताया कि पहले 35 केंद्र ही बनाये गये थे, लेकिन नवोदय परीक्षा के कारण पांच स्कूलों ने सेंटर बनाने से इनकार कर दिया। इसके बाद हमलोगों ने नये सेंटर बनाये। परीक्षा के लिए जो नये सेंटर बनाये गये हैं,
उनमें आरबीटीएस कॉलेज, रोजोनेंस स्कूल, डॉल्फिन स्कूल और आवासीय उज्ज्वल विद्यापीठ हैं। इसके अलावा जो केंद्र पहले से थे, वह रहेंगे। जिन केंद्रों ने इनकार किया था, उनमें जिला स्कूल, मारवाड़ी हाईस्कूल, चैपमैन स्कूल, मुखर्जी सेमिनरी और बीबी कॉलेजिएट शामिल हैं।
कुछ केंद्रों पर परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ाई गयी
नोडल अफसर ने बताया कि मुजफ्फरपुर में 16 हजार 500 परीक्षार्थी बीएड परीक्षा में शामिल होंगे। कुछ केंद्रों पर परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ाई गयी है। परीक्षा केंद्रों पर कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा पालन किया जायेगा। परीक्षा केंद्रों पर मास्क और सैनिटाइजर का इंतजाम किया जायेगा।