राज्य स्तरीय बीएड प्रवेश के लिए लिये जारी आवेदनों की सुस्त रफ्तार से विश्वविद्यालयों और कॉलेजों की चिंता बढ़ गई है। कोरोन संक्रमण के बीच संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए दस दिनों में दस हजार छात्रों ने ही आवेदन किये हैं। इसमें सूबे के तमाम जिलों के छात्र हैं। सात मई तक छात्रों को ऑनलाइन फॉर्म भरने का समय है।
राज्य के बीएड कॉलेजों में 33 हजार से अधिक सीटें हैं। इन सीटों पर एडमिशन की जिम्मेदारी ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा को दी जा चुकी है। एलएनएमयू के पोर्टल पर छात्र अप्लाई कर रहे हैं। हालांकि दस दिनों में महज दस हजार आवेदन आने से एलएनएमयू के अधिकारी भी चिंतित हैं। दरअसल, विलंब शुल्क के साथ 10 मई छात्र ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके बाद 30 मई को राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा की तिथि तय है।
बीएड एडमिशन के स्टेट नोडल अफसर डॉ. अशोक कुमार मेहता ने कहा कि छात्रों का आवेदन पोर्टल पर लिया जा रहा है। कहा कि फिलहाल दस हजार छात्रों ने फॉर्म अप्लाई किया है। सात तक बिना विलंब शुल्क व दस तक विलंब शुल्क की तिथि है। कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर भी नजर है।
बता दें कि पिछली बार राज्य के बीएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए एक लाख 22 हजार छात्रों ने फॉर्म भरा था संयुक्त प्रवेश परीक्षा में 94 हजार छात्र शामिल हुए। बीआरए बिहार विवि के कॉलेजों के लिए 14 हजार छात्रों ने अप्लाई किया था। करीब 60 बीएड कॉलेजों के लिए लगभग साढ़े छह हजार बीएड की सीटें हैं।
33 हजार अधिक सीटें हैं
• आवेदनों की सुस्त रफ्तार से विवि व कॉलेजों में चिंता
• सात मई तक भरा जाएगा फॉर्म विलंब शुल्क के साथ दस मई तक
01 लाख 22 हजार छात्रों ने फॉर्म भरा था पिछली प्रवेश परीक्षा में
चिता में निजी कॉलेज इस बार के सत्र में एडमिशन के लिए अप्लाई की
रफ्तार को लेकर निजी बीएड कॉलेजों की चिंता भी बढ़ गई है। पिछली बार से पहले दो बार बीएड कॉलेजों में औसतन 30 फीसदी सीटें खाली रह गई थी। पिछली बार तीन मेरिटलिस्ट जारी होने के बाद ऑनस्पॉट एडमिशन की मंजूरी मिलने के बाद 92 फीसदी सीटें भर गई थी एलएनएमयू की और से नये सत्र में एडमिशन के लिए जारी कैलेंडर के अनुसार 30 मई को राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा के बाद 11 जून को रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
Rn college Telegram group – Click here
Rn college Facebook group – Click here
Bihar University info – Click here