सूबे के बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए आखिरी दो दिनों विलंब शुल्क के साथ 6 हजार आवेदन आए हैं। इस तरह अब तक 1.41 लाख आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। इसमें 5 हजार अभ्यर्थियों ने फीस का भुगतान अब तक नहीं किया है। वे गुरुवार तक इसका भुगतान कर सकते हैं। इसके बाद केंद्रों का निर्धारण से लेकर एडमिट कार्ड तैयार करने की प्रक्रिया समेत अन्य कार्य होंगे।
डिग्री ट्रैकिंग सिस्टम फेल, 4 वर्ष से नहीं मिल रही डिग्री:
बीआरएबीयू में डिग्री ट्रैकिंग सिस्टम फेल होने के कारण छात्र-छात्राओं को डिग्री मिलने में परेशानी हो रही है। इसमें कई छात्र-छात्राएं ऐसे भी हैं, जिन्हें पिछले 4 वर्षों से डिग्री नहीं मिल पा रही। पता ही नहीं चल पा रहा है कि उनकी डिग्री बनी भी है या नहीं। परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार ने बताया, डिग्री का स्टेटस नहीं दिख रहा हैं। तकनीकी खराबी के कारण ऐसा हो रहा है। जल्द ही इसे ठीक किया जाएगा।
इधर, विवि कॉलेज में सिंगल यूज्ड प्लास्टिक का नहीं होगा इस्तेमाल
बीआरएबीयू समेत इसके कॉलेज कैंपस में अब सिंगल यूज्ड प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं होगा। प्लास्टिक से पर्यावरण पर पड़ने वाले हानिकारक प्रभाव के कारण यूजीसी ने इसे प्रतिबंधित करने के लिए सभी वीसी को निर्देश दिया है। इसमें कहा गया है कि छात्रों के बीच जागरूकता को लेकर निबंध, पोस्टर मेकिंग, हैकथॉन से लेकर, स्टार्टअप और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाए। इसमें छात्र-छात्राओं के साथ एनसीसी, एनएसएस और नेहरू युवा केंद्र के वॉलंटियर्स की सहायता ली जा सकती है।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here