B. Ed – 33 हजार सीटों पर 54 हजार आवेदन, पिछले साल से आधे भी नहीं ,यहाँ जाने प्रवेश परीक्षा के बारे मे

बिहार के विश्वविद्यालयों में बीएड में नामांकन के लिए 30 मई को होने वाली प्रवेश परीक्षा सीईटी का टलना तय माना जा रहा है। नोडल विश्वविद्यालय ने इस बात के संकेत दिए हैं। B.Ed 54 thousand applications come.

हालांकि, इसका निर्णय 7 मई को कोरोना से उपजे हालात की समीक्षा कर लिया जाएगा। आवेदन की तिथि 7 मई को खत्म हो रही है। कोरोना संक्रमण से बेकाबू हालात के कारण आवेदन काफी कम हुए हैं। वहीं, वर्तमान स्थिति में 30 मई तक परीक्षा की गुंजाइश नजर नहीं आ रही है। स्टेट नोडल ऑफिसर अशोक मेहता ने कहा कि स्थिति अभी पूरी तरह प्रतिकूल है। ऐसे में परीक्षा का आयोजन मुश्किल लग रहा है। उन्होंने बताया कि 7 मई को निर्णय लेकर आगे के कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी। अब तक प्रदेश के विश्वविद्यालय के 350 बीएड कॉलेजों के 33 सीटों के लिए 54 हजार आवेदन आए हैं। यह संख्या पिछले साल की तुलना में आधी भी नहीं है।

पिछले वर्ष सवा लाख छात्रों ने किया था आवेदन, 25 हजार ने छोड़ दी थी परीक्षा
पिछले साल भी एलएन मिथिला विवि ही स्टेट नोडल विवि था। विवि अधिकारी के अनुसार, गत बर्ष इतनी ही सीटों के लिए सवा लाख छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया था। हालांकि, आवेदन के बाद 25 हजार छात्रों ने प्रवेश परीक्षा छोड़ दी थी। नोडल ऑफिसर ने बताया कि अब हर दिन 4 हजार आवेदन पिछले 3 दिनों से बढ़ रहे हैं। ऐसे में 12. हजार आवेदन और बढ़ सकते हैं।

अभी इस तरह तय है परीक्षा का शेड्यूल

परीक्षा का शेड्यूल दिनाँक
आवेदन की अंतिम तिथि7मई
विलंब शुल्क के साथ10 मई
आवेदन में संशोधन की तिथि12 मई
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि25 मई
प्रवेश परीक्षा30 मई
परिणाम घोषित होने की तिथि11 जून
B.Ed 54 thousand applications

सबसे अधिक बीएड कॉलेज बीआरए बिहार विवि में, इसलिए सीटें भी ज्यादा

विश्वविद्यालयकॉलेजसीटें
बीआरए बिहार विवि576050
पाटलिपुत्र विवि546000
आर्यभट्ट कॉलेज333000
एलएन मिथिला विवि313350
बीएन मंडल131350
जयप्रकाश विवि121250
मगध विवि474100
मौलाना मजहरूल हक303050
कामेश्वर सिंह संस्कृत01100
मुंगेर विवि05500
पटना विवि03300
पूर्णिया विवि07700
तिलकामांझी विवि151600
वीरकुंवर सिंह विवि202150
B.Ed 54 thousand applications

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here