एक साल देर से चल रहा सत्र, महीने भर में पूरी होगी नामांकन प्रक्रिया
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में अगले महीने से पीजी में दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इस बार एडमिशन की पूरी प्रक्रिया एक महीने के भीतर विवि प्रशासन पूरा कर लेगा। छात्रों के आवेदन करने से लेकर मेरिट लिस्ट प्रकाशन और एडमिशन तक काम इस अवधि में पूरा करना है। अगले सप्ताह विवि की ओर से स्नातक पार्ट-थ्री का रिजल्ट जारी किया जा सकता है।
उसके 20 दिन बाद विश्वविद्यालय की ओर से पीजी में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू करा दी जाएगी। अप्रैल के प्रथम सप्ताह से पीजी में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो सकता है। पीजी का शैक्षणिक सत्र एक साल देरी से चल रहा है ।

पीजी के सत्र 2020-22 में एडमिशन के लिए छात्रों से आवेदन आमंत्रित किया जाएगा।
इस बार विज्ञान, कॉमर्स के छात्र भी मानविकी संकाय के किसी भी विषय में एडमिशन ले सकते हैं। इस बार यह छूट दी जा रही है । इससे कई विषयों में सीटें भरने की उम्मीद है । बता दें कि दर्शनशास्त्र, संस्कृत सहित आधा दर्जन विषयों में आधी से अधिक सीटें पिछले सत्र में खाली रह गई।
विवि के यूएमआईएस कॉर्डिनेटर डॉ. ललनकुमार झा ने कहा कि स्नातक पार्ट थ्री के रिजल्ट का इंतजार
किया जा रहा है। छात्रों को मार्क्सशीट मिलते ही पीजी में एडमिशन के लिए ऑनलाइन अप्लाई शुरू हो जाएगा।
बिहार यूनिवर्सिटी न्यूज़ क्लिक करें
पीजी के सत्र 2020-22 में एडमिशन को नियम बदला
स्नातक के किसी विषय के छात्र मानविकी ले सकेंगे नामांकन
06 हजाट सीटों पट पीजी में एडमिशन होगा इस बार
प्रयास होगा कि महीने भर में एडमिशन पूरा कर लिया जाए, ताकि पीजी के एक साल पीछे चल रहे सत्र को
नियंत्रित किया जा सके। ऑन स्पॉट मौका नहीं: करीब 6
हजार सीटों पर एडमिशन होना है।
इस बार मेरिट से ही एडमिशन होगा। ऑन स्पॉट मौका नहीं दिया जाएगा। पिछली बार कोरोना के कारण
एडमिशन काफी लंबा चला था। सत्र 2019-21 के जनवरी तक एडमिशन हुआ था।