बिहार यूनिवर्सिटी के सीनेट हॉल में एकेडमिक काउंसिल की हुई बैठक जिसमे बिहार विश्वविद्यालय के आठ कॉलेजों में पीजी में कोर्स को मिली स्वीकृति, अगले सत्र से होगा नामांकन।
•रामेश्वर सिंह कॉलेज मुजफ्फरपुर कला में गृह विज्ञान, भूगोल, संगीत और मनोविज्ञान, साइंस में भौतिकी, रसायनशास्त्र व वनस्पति विज्ञान के साथ ही कामर्स में सभी अनिवार्य पेपर।
• आरबीबीएम कॉलेज : गृह विज्ञान, मनोविज्ञान, इतिहास और हिंदी, एलएस कॉलेज में कला संकाय में भोजपुरी, आरएलएसवाई कालेज बेतिया में कला में गृहविज्ञान, भूगोल, संगीत, मनोविज्ञान, विज्ञान में भौतिकी, रसायन व वनस्पति विज्ञान, वाणिज्य के सभी अनिवार्य पेपर।
• एसआरकेजी कॉलेज सीतामढ़ी कला में इतिहास व मनोविज्ञान व वाणिज्य में सभी अनिवार्य पेपर।
• श्रीकृष्ण सिंह कॉलेज मोतिहारी मनोविज्ञान और गृहविज्ञान ।
• एलएस कॉलेज– अंग्रेजी में पीजी एमएसकेवी कॉलेज मुजफ्फरपुर, • एलएनडी कॉलेज मोतिहारी में भी पीजी की पढ़ाई को स्वीकृति।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here
बिहार के सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी 2022 मे अवकाश का कैलेंडर जारी , यहाँ देखें किस दिन होगी छुट्टियां